ताज़ा खबर
Other

केजरीवाल पर तीसरी बार हमला

Share

नई दिल्ली, 30 नवंबर 2024। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लिक्विड फेंके जाने की घटना को लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ग्रेटर कैलाश के सावित्री नगर इलाके में केजरीवाल जी की पदयात्रा थी। इसमें हजारों की संख्या में लोग, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे, नौजवान उनको देखने के लिए, उनको आशीर्वाद देने के लिए वहां पहुंचे हुए थे। अरविंद जी सबसे मिलते थे। उसी समय एक आदमी ने उनपर हमला कर दिया। मैं उनके साथ था। मेरी जैकेट भी गीली है।

एक आदमी ने उनके ऊपर स्प्रिट फेंकी। सूंघा हमने। उनको जिंदा जलाने की कोशिश की थी। उसके एक हाथ में स्प्रिट और दूसरे हाथ में माचिस। वह स्प्रिट उनके और मेरे ऊपर गिरी। मेरे कार्यकर्ता मु्स्तैद थे। स्प्रिट तो फेंक दिया लेकिन माचिस नहीं जला पाए। आज दिल्ली के बीचोंबीच केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी। पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर हमला करनेवाले कथित आरोपी की फोटो जारी की है। पार्टी ने कहा कि हमलावर भारतीय जनता पार्टी का सदस्य है। पुलिस के मुताबिक, लिक्विड फेंकने के प्रयास को विफल कर दिया गया और मालवीय नगर थाने के एसआई संदीप ने उस शख्स को पकड़ लिया और उसे हिरासत में ले लिया गया। कथित व्यक्ति खानपुर डिपो में बस मार्शल के पद पर कार्यरत है।


Share

Related posts

पीएनबी में दिनदहाड़े 60 लाख की लूट 

samacharprahari

इटारसी में पकड़ा गया पत्नी का हत्यारा

Vinay

सेना का सम्मान या सत्ता का प्रचार: 1965 और 1971 की विरासत आज क्यों प्रासंगिक?

samacharprahari

वसूली केस : महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री देशमुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Amit Kumar

रेल सुरक्षा बल ने पकड़ा चोर

Prem Chand

जम्मू कश्मीर: आतंकी हमले का खौफ अब तक बीजेपी के 40 नेता दे चुके हैं इस्तीफा

samacharprahari