नई दिल्ली, 05 नवंबर 2023 : विराट कोहली के 49वें शतक और श्रेयस अय्यर की 77 रन की पारी के बाद रवींद्र जडेजा के ‘पंच’ से भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया. मेजबान टीम इंडिया की आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में लगातार यह 8वीं जीत है. टेबल टॉपर की लड़ाई में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की एक ना चलने दी. भारतीय बैटर्स ने पहले प्रोटियाज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी से साउथ अफ्रीकी बैटर्स को सस्ते में पवेलियन लौटाकर बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत से भारत के 8 जीत से 16 अंक हो गए हैं और टीम इंडिया ने प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. 327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.
