ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरराज्यलाइफस्टाइल

काली कमाई का धन कुबेर निकला ड्रग इंस्पेक्टर

Share

चार करोड़ नकद, 750 ग्राम सोना, 3 किलो चांदी समेत कई लक्जरी गाड़ियां बरामद

पटना। बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। सर्विलांस डिपार्टमेंट की एक टीम ने जब ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के घर पर
छापा मारा, तो अधिकारी हतप्रभ रह गए। छापे के दौरान जो सामान बरामद हुआ, उसे देखकर सब हैरान रह गए।

छापेमारी के दौरान बेशुमार दौलत बरामद हुई है। अधिकारियों को नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी। चार करोड़ नकद,
750 ग्राम सोना, 3 किलो चांदी समेत कई लक्जरी गाड़ियां बरामद हुई हैं।

कैश, गहने और गाड़ियां बरामद
दरअसल, आय से अधिक संपत्ति मामले में सर्विलांस डिपार्टमेंट ने पटना में पांच ठिकानों पर छापेमारी की थी। ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र के सुल्तानगंज स्थित खान मिर्जा आवास और मलेरिया ऑफिस परिसर की भी सघन तलाशी ली गई।

इस दौरान करीब 38.27 लाख के गहने बरामद किए गए हैं। इसमें 750 ग्राम सोना, तीन किलो चांदी, जमीन खरीदने के कई कागजात, बैंकों के पासबुक और चार लक्जरी गाड़ियां भी मिली हैं।

सर्विलांस डिपार्टमेंट के डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है। जितेंद्र पर लगे आरोपों की राज्य सरकार ने जांच कराई। जांच सही पाए जाने के बाद डिपार्टमेंट ने यह कार्रवाई की है।


Share

Related posts

कांग्रेस के बैंक खातों पर जारी रहेगा आयकर विभाग का एक्शन, अदालत से गुहार लगाएगी पार्टी

samacharprahari

…और चीन का आसमान पीला पड़ गया

samacharprahari

शराबबंदी की खुली पोल, दारू तस्कर सिपाही गिरफ्तार

Amit Kumar

सेंसेक्स की शीर्ष कंपनियों का मार्केट कैप 2.30 लाख करोड़ बढ़ा

samacharprahari

खडसे बोले- मैंने पार्टी से नहीं दिया है इस्तीफा

samacharprahari

चोरों ने पहले बुलडोजर चुराया, उसी से ATM उखाड़ उड़ाया कैश बॉक्स

Prem Chand