छापेमारी में घर से बरामद हुए 257 करोड़ रुपये
कानपुर। कर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए इत्र व्यवसायी पीयूष जैन को जिला अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इत्र कारोबारी की मुश्किल बढ़ाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने पर विचार कर रही है।
संयुक्त निदेशक (अभियोजन) संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जैन को मेट्रोपॉलिटन अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जैन को रविवार को गिरफ्तार किया गया था।
जीएसटी विभाग ने सोमवार को बताया कि कन्नौज में अभी तक 17 करोड़ रुपये नकदी बरामद की गई है। नोटों की गिनती अभी जारी है। कन्नौज में 23 किलोग्राम सोना भी बरामद हुआ है और 600 किलोग्राम चंदन का तेल भी इत्र व्यवसायी के गोदाम से मिला है। जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की अहमदाबाद इकाई ने 22 दिसंबर को कानपुर में कारखाना परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया था।
सूत्रों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी जल्द ही प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करेगी। ईडी फिलहाल जीएसटी विभाग की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। आयकर विभाग फिलहाल उनकी बेनामी संपत्तियों की सूची बना रहा है। भविष्य की कार्रवाई तय करने के लिए इसे ईडी के साथ साझा किया जाएगा।