अहमदाबाद, 28 सितंबर : गुजरात के कच्छ जिले के पूर्वी हिस्से में ड्रग्स की बड़ी बरामदगी सामने आई है। कच्छ जिला पुलिस ने 80 किलोग्राम ड्रग्स की बरामदगी की है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 500 करोड़ से आंकी जा रही है। पुलिस ने जिन ड्रग्स की बरामदगी की है। ये सभी प्रतिबंधित श्रेणी में आते हैं। पुलिस को यह सफलता गश्त करने के दौरान मिली। पुलिस ने बरामदगी के बाद इस फोरेंसिक जांच के लिए भेजा। जहां ड्रग्स होने की पुष्टि हुई है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में इस ड्रग्स के कोकीन होने की बात सामने आई है।
पिछले पोस्ट
अगली पोस्ट
