मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के लीडरशिप को यह स्वीकार करना होगा कि अब उनका पहले जैसा प्रभाव नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब उस जमींदार की तरह हो गई है, जिसके लिए अब हवेली बचाए रखना भी है मुश्किल प्रतीत होने लगा है।
शरद पवार ने कहा, ‘एक समय था, जब कांग्रेस का प्रभाव कश्मीर से कन्याकुमारी तक हुआ करता था। लेकिन आज ऐसा नहीं है। इस हकीकत को स्वीकार करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस इस सच्चाई को स्वीकार कर लेती है तो समान विचारधारा वाले दूसरे दलों के साथ उसकी करीबी और बढ़ेगी।।
पवार ने कहा, ‘जब नेतृत्व की बात आती है तो कांग्रेस के मेरे सहयोगी दूसरे किसी विचार को स्वीकार करने की स्थिति में नहीं होते।’ शरद पवार ने कहा कि जब 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की लीडर ममता बनर्जी के होने की बात शुरू हुई तो कांग्रेस ने कहा कि उनके पास राहुल गांधी हैं। सभी पार्टियां और खासतौर पर कांग्रेस के मेरे मित्र लीडरशिप को लेकर किसी दूसरे मत को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं।
