वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज, पहला मुकाबला अहमदाबाद में शुरू
मुंबई। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला वनडे थोड़ी देर में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंडिया 1000 वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली टीम है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम अब रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा और टीम इंडिया के साथ-साथ सौरव गांगुली के लिए भी यह यादगार मुकाबला है। बतौर पूर्णकालिक कप्तान के रूप में रोहित की यह पहली वनडे सीरीज है।
बता दें कि भारत की ओर से अब तक 26 कप्तान वनडे में टीम की अगुआई कर चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 200 मुकाबलों में महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी की है। उन्होंने 110 मैच में टीम को जीत दिलाई। धोनी और कपिल देव की अगुआई में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिला।
टीम इंडिया ने अब तक 999 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से 518 मैच में जीत मिली है, जबकि 431 मुकाबले में में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा, नौ मुकाबले टाई रहे हैं और 41 मैच का नतीजा नहीं निकल पाया। टीम इंडिया के बाद सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया (958 वनडे) है, जबकि तीसरे नंबर पर पाकिस्तान (936 वनडे) है।