7.22 लाख रुपये मूल्य के 475 ई-टिकट जब्त
मुंबई। मध्य रेल ने त्योहारी सीज़न में टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। एंटी टाउट स्क्वाड (एटीएस) और मुंबई मंडल की टीम ने आरपीएफ की मदद से अनधिकृत टिकट विक्रेताओं के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाते हुए 7.22 लाख रुपये मूल्य के 475 ई-टिकट जब्त किए हैं।
मध्य रेलवे की ओर से बताया गया कि जनवरी 2021 से 10 सितंबर 2021 के दौरान गहन जांच और विशेष अभियान के दौरान एटीएस टीम ने 19 दलालों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 7.22 लाख रुपये के 475 ई-टिकट जब्त किए गए हैं। एटीएस टीम मुंबई मंडल ने पायधुनी में छापा मारकर अवैध ई टिकटिंग गतिविधियों में शामिल 2 लोगों को अरेस्ट किया। इनके पास से 2 डेस्कटॉप और मोबाइल, 122 ई-टिकट, 3,04,550 रुपये बरामद हुए।
वडाला (ईस्ट) में दादर आरपीएफ की मदद से 57,700 रुपये के 36 ई-टिकट जब्त किए गए। मुख्य सतर्कता निरीक्षक और आरपीएफ कुर्ला ने भायंदर से 1,11,175 रुपये मूल्य के 151 ई-टिकट जब्त किया।
