ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व पुलिस आयुक्त को तलब किया

Share

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को धन शोधन के एक मामले में पूछताछ करने और उनका बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य पुलिस विभाग में 100 करोड़ रुपये की रिश्वत व वसूली से संबंधित शिकायत के आधार पर ईडी मामले की जांच कर रही है। इस मामले के तूल पकड़ने पर अनिल देशमुख को महाराष्ट्र के गृह मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि 59 वर्षीय सिंह को मामले के जांच अधिकारी (आईओ) के समक्ष मुंबई में उपस्थिति होने के लिए तलब किया गया है। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीए) के वरिष्ठ अधिकारी सिंह ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए बयान दर्ज कराने के लिए कुछ वक्त मांगा था। मामले की जांच के तहत उन्हें और देशमुख को कुछ समय पहले तलब किया गया था। सिंह, 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र पुलिस होम गार्ड्स के महानिदेशक हैं।

बता दें कि रिलायंस इंटस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास के पास एक संदिग्ध वाहन खड़ा पाये जाने की घटना के बाद कई जांच शुरू होने पर सिंह को मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटा दिया गया था। वाहन से जिलेटिन (विस्फोटक सामग्री) की कुछ छड़ें बरामद हुई थी। पूर्व गृह मंत्री देशमुख को ईडी ने तीन बार तलब किया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। कुछ दिन पहले उन्होंने उच्चतम न्यायालय का रुख कर धन शोधन मामले में ईडी की किसी कठोर कार्रवाई से संरक्षण मांगा था।


Share

Related posts

“आकाश में मौत से मुलाकात, फिर ज़िंदगी की जीत”

Prem Chand

अर्थव्यवस्था: लॉकडाउन से जीडीपी माईनस 23.9 फीसदी लुढ़की

samacharprahari

कोल ब्लॉक आवंटन में पूर्व सेक्रेटरी को तीन साल जेल

Prem Chand

महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में भी सत्ता पक्ष की पराजय

samacharprahari

देश में 2030 तक सालाना 78.5 लाख नौकरियों का सृजन करने की जरूरत: आर्थिक समीक्षा

Prem Chand

रिश्वतखोरी के मामले में अपने सेवानिवृत्त अधिकारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Prem Chand