ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

‘ईज आफ डूइंग अपराध’ प्रदेश बन गया है उत्तर प्रदेश : अखिलेश यादव

Share

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासनकाल में अपराधों में हो रही वृद्धि पर कटाक्ष किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश ‘ईज आफ डूइंग’ अपराध प्रदेश बन गया है। भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश की देश—विदेश तक जितनी बदनामी हुई है, वैसी पहले कभी नहीं हुई थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक हो गई है। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है।

सपा प्रमुख ने एक बयान में कहा कि चंदौली में एक मासूम बेटी के साथ बलात्कार और हत्या के आरोपों से घिरी उत्तर प्रदेश की पुलिस पर अब ललितपुर के पाली में सामूहिक बलात्कार का आरोप लगा है। ललितपुर में बलात्कार की शिकायत करने पहुंची नाबालिग से पुलिस स्टेशन में ही थानाध्यक्ष ने बलात्कार किया। इस शर्मनाक घटना की शिकार 13 वर्षीय किशोरी की स्थिति गंभीर है। बुलंदशहर में भी आठ साल की बच्ची से सामूहिक बलात्कार की शिकायत मिली है।

यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत सरकार में फिरौती, हत्या, अपराध और वसूली के बाद अब पुलिस पर बलात्कार के भी मामले साबित होने लगे हैं। प्रदेश में बाबा बुलडोजर की बड़ी चर्चा है, लेकिन यह बुलडोजर शासन-प्रशासन से खिलवाड़ करने वालों पर नहीं चलता। गरीबों की झुग्गी, बस्तियों को उजाड़ने में बिल्कुल देरी नहीं करने वाली सरकार बच्चियों की नृशंस हत्या और बलात्कार करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं करती, सरकार का बुलडोजर इनके घरों तक क्यों नहीं पहुंच रहा है?


Share

Related posts

बजट के दिन सेंसेक्स-निफ्टी में भारी उतार-चढ़ाव के साथ बंद

Prem Chand

पेट्रोल-डीजल की कीमत नीचे लाने के लिए भाजपा को हराना होगा: राउत

Prem Chand

श्रीलंका के हालात बिगड़े, प्रेसिडेंट हाउस पर जनता का कब्जा

Girish Chandra

स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता यही ठाकरे सरकार की भूमिका: मुख्यमंत्री ठाकरे

samacharprahari

ठगी का कॉल सेंटर चला रहीं पांच महिलाएं अरेस्ट

Prem Chand

खेतों में मिला सोने से भरा कलश, मची लूट

Girish Chandra