पाकिस्तान के हैं 52 आतंकी, घुसपैठ में इजाफा
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के सख्त अभियान में इस साल अब तक 178 आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें से 52 आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई है, जबकि 126 आतंकवादी स्थानीय थे। सुरक्षा बलों की इनपुट के आधार पर सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ में बढ़ोतरी हुई है।

हालांकि सुरक्षा बलों की ओर से लगातार चलाए जा रहे सर्च अभियान से स्थानीय आतंकवादी कैंपों में युवाओं की भर्ती में कमी आई है। इसके बावजूद अभी घाटी में 135 आतंकवादियों के सक्रिय होने की सूचना है।
पिछले साल यानी 2021 के आंकड़ों के मुताबिक कुल 180 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। इनमें से 151 स्थानीय आतंकी थे, जबकि पाकिस्तान से आए 29 आतंकियों को मार गिराया गया था। कश्मीर में इस साल टारगेट किलिंग की कई घटनाएं सामने आई हैं।