दूरसंचार विभाग ने ट्राई से विचार मांगे
नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) से इंटरनेट के जरिये कॉल और व्हॉट्सएप, सिग्नल और गूगल मीट जैसे संदेश भेजने की सुविधा देने वाले ऐप के नियमन को लेकर रूपरेखा तैयार करने के लिए विचार मांगे हैं।
वर्ष 2008 में जारी इंटरनेट के जरिए टेलीफोन करने की सुविधा पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण एक सिफारिश को समीक्षा के लिए वापस भेज दिया है। नियामक से नई प्रौद्योगिकी और नई तकनीकी परिवेश में आए बदलाव के परिप्रेक्ष्य में एक व्यापक सुझाव देने को भी कहा है।बता दें कि दूरसंचार विभाग को ‘इंटरनेट टेलीफोनी’ के बारे में ट्राई की सिफारिश मंजूर नहीं है। इन कंपनियों पर ‘इंटरकनेक्शन’ शुल्क लगाने की सिफारिश की गई थी। इंटरनेट के जरिये फोन और ‘ओवर-द-टॉप’ कंपनियों को लेकर एक व्यापक सुझाव देने को कहा गया है। इंटरनेट कॉल की सुविधा देने वाले और मैसेजिंग ऐप को भी लाइसेंस शुल्क का भुगतान करना चाहिए, जो दूरसंचार कंपनियों और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं पर लागू हैं।
