ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

आयकर विभाग ने 175 करोड़ रुपये की बेहिसाबी संपत्ति जब्त की

Share

महाराष्ट्र और गोवा के 44 परिसरों पर आईटी ने चलाया तलाशी अभियान

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र और गोवा में एक ग्रुप कंपनी के स्थानों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। कंपनी पुणे, नासिक, अहमदनगर और गोवा की एक प्रमुख इस्पात निर्माता और ट्रेडर है। 44 से अधिक परिसरों की तलाशी ली गई। इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, कागजात और डिजिटल सबूत जब्त किए गए हैं। अब तक कुल 175.5 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का पता चला है, जिसमें नकदी और आभूषण, स्टॉक की कमी और बड़े पैमाने पर फर्जी खरीद भी शामिल है।
आयकर विभाग ने बताया कि सबूतों से पता चला कि कंपनी फर्जी चालान की मदद से स्क्रैप और स्पंज आयरन की फर्जी खरीद और बुकिंग के जरिए करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में लिप्त थी। चालान जारी करनेवाली कंपनियों से भी पूछताछ की गई। इनका कहना है कि उन्होंने केवल बिल की आपूर्ति की है, लेकिन कोई सामग्री बेची नहीं है। जीएसटी इनपुट क्रेडिट का दावा करने के लिए नकली ई-वे बिल भी बनाए हैं।

पुणे के जीएसटी प्राधिकरण ने जीपीएस की मदद से नकली ई-वे बिलों की पहचान की। अब तक लगभग 160 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाए गए हैं। सत्यापन प्रक्रिया अभी भी जारी है। इसके अलावा, परिसर से 3.5 करोड़ रुपये के माल की शॉर्टेज भी पकड़ी गई है। परिसर से 4 करोड़ के अतिरिक्त स्टॉक भी बरामद हुआ है। बेहिसाब संपत्तियों में निवेश का भी पता चला है। जांच एजेंसी ने 3 करोड़ रुपये कैश और 5.20 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण भी जब्त किए गए हैं। एजेंसी ने 1.34 करोड़ रुपये मूल्य की 194 किलोग्राम की बेहिसाब चांदी की वस्तुएं भी बरामद किया है।


Share

Related posts

महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण में देरी के कारण बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की गति धीमीः सरकार

samacharprahari

पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली: सौर ऊर्जा और ऊर्जा की बचत करने पर जोर

samacharprahari

जियो ने लॉन्च किया एआई रेडी क्लाउड कंप्यूटर ‘जियो-पीसी’

samacharprahari

MSC स्कैम: मुंबई पुलिस ने की केस बंद करने की सिफारिश, डिप्टी सीएम अजित पवार हैं आरोपी

Prem Chand

संयक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष की अगुवाई करेंगी प्रीति सिन्हा

samacharprahari

7000 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा ई-कॉम एक्सप्रेस

samacharprahari