ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

अमरावती टारगेट किलिंग में डॉक्टर गिरफ्तार

Share

सातवीं गिरफ्तारी, मास्टरमाइंड नागपुर से गिरफ्तार
मुंबई। अमरावती में फेसबुक पर नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने के कारण केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। अमरावती पुलिस ने शनिवार को छठे आरोपी डॉक्टर युसूफ खान बहादुर खान को गिरफ्तार किया है। स्थानीय अदालत ने उसे 4 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। 21 जून को अमरावती में उमेश का मर्डर कर दिया गया था।

अमरावती जोन-2 के डीसीपी विक्रम साली ने शनिवार को अमरावती में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हत्या के पीछे का मकसद नूपुर शर्मा के समर्थन में उनके (कोल्हे) द्वारा की गई पोस्ट पर बदला लेना था। खान ने कोल्हे के खिलाफ एक व्हाट्सएप ग्रुप में एक पोस्ट डाली थी। उसमें लिखा था कि कोल्हे, नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप में फॉरवर्ड कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, खान ने अन्य आरोपियों को इस केस में हत्या के लिए उकसाने का काम किया। अमरावती मर्डर के मास्टरमाइंड इरफान खान को भी अमरावती पुलिस ने शनिवार शाम नागपुर से गिरफ्तार किया है। इस केस में यह सातवीं गिरफ्तारी है।

पुलिस के अनुसार, इरफान खान ने मर्डर के लिए कुछ आरोपियों को रुपये दिए थे। मर्डर के बाद वारदात स्थल से फरारी के लिए कार भी मुहैया कराई थी। जांच में सामने आया है कि इरफान रायबर हेल्पलाइन नाम की एनजीओ चलाता है।


Share

Related posts

बॉम्बे हाई कोर्ट से वरवर राव को राहत

samacharprahari

बंधुआ मजदूरी की ओर ले जाएगा नया फैक्ट्री एक्ट : सीटू

samacharprahari

1 अगस्त से बदलेगा मिनिमम बैलेंस रुल, डिपॉजिट और विड्रॉल पर भी लगेगा चार्ज

Prem Chand

लॉ कमीशन ने कहा- 2024 के चुनाव में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ लागू करना मुमकिन नहीं

samacharprahari

इंडिया गेट पर अब नहीं जलेगी अमर जवान ज्योति !

samacharprahari

‘असली शिवसेना’ पर कानूनी घमासान, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा महाराष्ट्र स्पीकर के मूल रिकॉर्ड

Prem Chand