– पांच राज्यों के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने लिया यह फैसला
प्रहरी संवाददाता, मुंबई/नई दिल्ली। भारत के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले फिल्म अभिनेता राजकुमार राव को चुनाव आयोग ने नेशनल आइकॉन बनाने का फैसला किया है। इसकी आधिकारिक घोषणा गुरुवार को किया जाएगा।
बता दें कि नवंबर में तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव निकाय ने कहा कि इस संबंध में एक औपचारिक समारोह गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। चुनाव आयोग ने ऐलान किया था कि भारत के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में 161 मिलियन से अधिक लोग मतदान करने वाले हैं।
https://twitter.com/SpokespersonECI/status/1717111015224279408?s=19
इससे पहले चुनाव आयोग ने अगस्त में ही पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना नेशनल आइकॉन बनाया था। इनके अलावा चुनाव आयोग अभिनेता पंकज त्रिपाठी, आमिर खान एम. एस. धोनी और एम. सी. मैरी कॉम जैसे खिलाड़ियों को नेशनल आइकॉन बना चुका है।