ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

अदालत ने सुनील माने की एनआईए हिरासत एक मई तक बढ़ाई

Share

मुंबई। एक विशेष अदालत ने निलंबित पुलिस अधिकारी सुनील माने की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) हिरासत एक मई तक के लिए बढ़ा दी। माने एंटीलिया बम प्रकरण और ठाणे के व्यापारी मनसुख हिरन की मौत की जांच के सिलसिले में हिरासत में हैं। एनआईए की ओर से पेश विशेष सरकारी वकील प्रकाश शेट्टी ने विशेष एनआईए अदालत के न्यायाधीश राहुल भोसले से कहा कि केंद्रीय एजेंसी की जांच से अब तक सामने आया है कि माने हिरन की कथित हत्या में शामिल थे।
शेट्टी ने कहा कि एनआईए ने आरोपियों एवं गवाहों का बयान दर्ज किया है, जिससे पुष्टि होती है कि हिरन की कथित हत्या के समय माने ने उनका फोन ले लिया था, उसे बंद कर बैग में रख दिया था। एनआईए ने अदालत से कहा कि माने और अन्य पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने हिरन को ठाणे बुलाने के लिए किसी अन्य नाम का इस्तेमाल किया। वाजे को इस मामले में गिरफ्तारी के बाद निलंबित कर दिया गया था। एनआईए वकील ने अदालत से माने की हिरासत बढ़ाने की मांग की। हालांकि माने के वकील आदित्य गोरे ने हिरासत बढ़ाने का विरोध किया। उन्होंने अदालत से पहले कहा था कि माने जांच में सहयोग कर रहे हैं और उनकी हिरासत बढ़ाने की जरूरत नहीं है। एनआईए ने पहले विशेष अदालत के सामने दावा किया था कि जब हिरन की कथित रूप से हत्या की गयी थी, तब माने संभवत: वहां मौजूद थे।


Share

Related posts

महाराष्ट्र में अगले 72 घंटों तक भारी बारिश

Prem Chand

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ देश की जरूरत, गंभीरता से सोचा जाना चाहिए : प्रधानमंत्री

samacharprahari

ज्वेलर्स से 88 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी अरेस्ट

samacharprahari

ईडी की हिरासत में बिल्डर का बेटा

Aditya Kumar

मास शूटिंग से हिल गया अमेरिका, रेस्टोरेंट में अचानक होने लगी फायरिंग, 3 लोगों की मौत

samacharprahari

उत्‍तर प्रदेश में महंगा हो सकता है बिजली कनेक्शन लेना

samacharprahari