नई दिल्ली। भारत ने सोमवार को अपनी सबसे ताकतवर इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (आईआरबीएम) अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया। इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल अभ्यास परीक्षण ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से 06 जून, 2022 को शाम साढ़े सात बजे के करीब किया गया।
बैलिस्टिक मिसाइल का यह सफल परीक्षण सामरिक बल कमान की देखरेख में किए गए नियमित अभ्यास लॉन्च का हिस्सा था। इस परीक्षण ने सभी परिचालन मापदंडों के साथ-साथ रक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता को भी सिद्ध किया।
सफल परीक्षण ‘विश्वसनीय न्यूनतम डेटेरेंस’ क्षमता रखने की भारत की नीति की पुष्टि करता है। यह मिसाइल जमीन से जमीन पर प्रहार करती है। इस मिसाइल का पहला परीक्षण 11 दिसंबर 2010 को किया गया था।