मुंबई। एमसीएच हाईस्कूल एवं जूनियर कालेज की ओर से आयोजित काशीनाथ गाड़िया अंतर विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता में 8 विद्यालयों के 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
चंदाराम जी हाईस्कूल को प्रथम, मारवाड़ी विद्यालय हाईस्कूल को द्वितीय और चंदाराम जी हाईस्कूल को तृतीय स्थान मिला।
विजेताओं का स्कूल अध्यक्ष सुशील गाड़िया, विनोद गाड़िया, अजय कुमट एवं हिन्दुस्तान चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिखरचंद जैन के हाथों सम्मान किया गया।
इस अवसर पर देवीचंद चोपड़ा, सुरेन्द्र गाड़िया, काशीप्रसाद कानोड़िया, संतोष सोमानी समेत कई मान्यवर उपस्थित थे।