भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया
नॉर्थ साउंड (एंटिगा)। मध्यम तेज गेंदबाज राज बावा (5 विकेट और 35 रन) के ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद हरनूर सिंह (50 रन) और निशांत सिंधु (नॉटआउट 50 रन) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। यह 5वां मौका है, जब भारत ने यह खिताब अपने नाम किया है।
भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है। भारतीय टीम ने इससे पहले वर्ष 2002, वर्ष 2008, वर्ष 2012 और वर्ष 2018 में अंडर-19 टॉफी अपने नाम की थी। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 44.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाए।
जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में ही 6 विकेट पर 195 रन बनाते हुए इस खिताब पर कब्जा जमाया। दिनेश (13* रन) ने सिक्स जड़कर भारत की जीत पक्की की। निशांत सिंधु 50 रन बनाकर नाबाद रहे।
मध्यम तेज गेंदबाज राज बावा के पांच और रवि कुमार के चार विकेटों की मदद से भारत ने इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 189 रन पर आउट कर दिया। इंग्लैंड के लिए जेम्स रीयू (95 रन) ने बेहतरीन पारी खेली। रीयू और जेम्स सेल्स (नाबाद 34) ने आठवें विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की।
टीम इंडिया की शुरुआत हालांकि खराब रही। ओपनर अंगकृष रघुवंशी बिना खाता खोले पहले ही ओवर में जोशुआ बॉडेन की गेंद पर एलेक्स के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद हरनूर सिंह और शेख रशीद ने मोर्चा संभाला और टीम को 50 रनों के करीब ले गए। हालांकि, 49 रनों के स्कोर पर हरनूर 21 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद उपकप्तान शेख और कप्तान यश ढुल ने धैर्यपूर्वक बैटिंग की। शेख ने 84 गेंदों में 6 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली। एक समय भारत का स्कोर 4 विकेट पर 97 रन था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
टूर्नामेंट में भारत का सफर
15 जनवरी: vs साउथ अफ्रीका, 45 रनों से जीता
19 जनवरी: vs आयरलैंड, 174 रनों से जीता
22 जनवरी: vs यूगांडा, 326 रनों से जीता
29 जनवरी: vs बांग्लादेश, विकेट से जीता
02 फरवरी: vs ऑस्ट्रेलिया, 96 रनों से जीता
06 फरवरी: vs इंग्लैंड, 4 विकेट से जीता