November 14, 2024
ताज़ा खबर
OtherTop 10मूवी

फ़ोर्ब्स की टॉप 10 में शामिल इकलौते बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। अक्षय कुमार ने हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। उनकी पिछली फिल्में केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज की सफलता ने उनके करियर में ऐसे चार चांद लगाए हैं कि वह सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले भारतीय फिल्मी हस्ती बन गए हैं। फोर्ब्स की दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप-10 अभिनेताओं की सूची में अक्षय कुमार इकलौते भारतीय हैं।

हाल ही में बिज़नेस मैगज़ीन फोर्ब्स ने साल 2020 के लिए हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन का नाम सबसे ऊपर है। वहीं, इस लिस्ट के टॉप 10 में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी जगह बनाई है। हालांकि पिछले साल वह इस लिस्ट में चौथे पायदान पर थे।

फोर्ब्स ने साल 2020 के लिए हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में ड्वेन जॉनसन ने लगातार दूसरे साल भी नंबर एक पर अपनी जगह बनाई है। साल 2019 में  ड्वेन जॉनसन की कमाई 8.94 करोड़ डॉलर रही थी। वहीं, जून 2019- जून 2020 में ड्वेन जॉनसन की कमाई 8.75 करोड़ डॉलर रही।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी इस साल लिस्ट में अपना नाम शामिल किया है। अक्षय की जून 2019- जून 2020 तक की कमाई 4.85 करोड़ डॉलर (करीब 362.78 करोड़ रुपए) रही। हालांकि, अक्षय की कमाई बीते एक साल में 22 फीसदी घटकर गई है। बता दे कि अक्षय कुमार फ़ोर्ब्स की इस लिस्ट में छठे स्थान पर है। पिछले साल वह इस लिस्ट में 4 स्थान पर थे।

हाईएस्ट पेड एक्टर्स

1- ड्वेन जॉनसन – 87.5 मिलियन डॉलर

2- रयान रेनॉल्ड्स – 71.5 मिलियन डॉलर

3- मार्क वालबर्ग – 58 मिलियन डॉलर

4- बेन एफलेक – 55 मिलियन डॉलर

5- विन डीजल – 54 मिलियन डॉलर

6- अक्षय कुमार – 48.5 मिलियन डॉलर

7- लिन मैनुएल मिरांडा – 45.5 मिलियन डॉलर

8- विल स्मिथ – 44.5 मिलियन डॉलर

9- एडम सैंडलर – 41 मिलियन डॉलर

10- जैकी चेन – 40 मिलियन डॉलर

 

Related posts

टेनिस में मिला भारत को गोल्ड मेडल

samacharprahari

पी-305 पर मौजूद 22 की मौत, 65 लापता, 186 को बचाया गया: नौसेना

Amit Kumar

बालासाहेब ठाकरे के समाधि स्थल पर झड़प मामले में अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज

samacharprahari

लेबर कॉलोनी में भीषण आग, एक मजदूर की मौत

Prem Chand

नई संसद में नया इतिहास, पहली बार सरकार ने नहीं दिए 357 सवालों के जवाब

samacharprahari

ट्रेन में अब मिलेगा बेबी बर्थ, लखनऊ मेल से की गई शुरुआत

Prem Chand