हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि दस दिसंबर
स.प्र. प्रतिनिधि, मुंबई।
हज यात्रा पर जानेवालों के लिए शनिवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सऊदी सरकार की ओर से हज और उमराह से पाबंदी हटाने के बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज एक्शन प्लान 2021 जारी कर दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बड़े बदलावों के साथ हज यात्रा 2021 की घोषणा है। शनिवार से हज 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हज यात्रा से 72 घंटे पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी।
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने स्पष्ट करते हुए शनिवार को कहा कि वर्ष 2021 में हज पर जाने वाले यात्रियों के पास यात्रा से 72 घंटे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट देनी होगी। मुंबई के हज हाउस में हज कमेटी और अन्य लोगों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अगले साल हज यात्रा के इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन, ऑफलाइन या हज मोबाइल ऐप के जरिए आवेदन कर सकते हैं। सभी यात्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि करने वाली आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पेश करनी होगी। यह जांच सऊदी अरब जाने वाले विमान में सवार होने से 72 घंटे पहले का होना चाहिए।