प्रहरी संवाददाता, मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में हर रोज नए-नए समीकरण व बदलाव दिखाई दे रहे हैं। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनसीपी नेता शरद पवार की मुलाकात की खबर से राज्य की सियासत गरमा गई है। इन दोनों की मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में कई कयासों को बल मिल रहा है।
संभावना जताई जा रही है कि एक बार फिर से भाजपा और एनसीपी के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है। हालांकि गृह मंत्री शाह ने कहा कि मुलाकात की खबरों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में नई अटकलों को बल मिला है। शाह ने अहमदाबाद में हुई इस मुलाकात से इनकार नहीं किया है। होली के एक दिन पहले देश की राजनीति के दो दिग्गज बड़े नेताओं की गुप्त मुलाकात महाराष्ट्र की राजनीति में आने वाले समय में बड़े फेरबदल के संकेत दे रही है।
बता दें कि 2019 में जब शिवसेना ने भाजपा के साथ सरकार बनाने से मना कर दिया था, तब अचानक भाजपा और एनसीपी के बड़े नेता अजित पवार ने मिलकर अपनी सरकार बना ली थी। उस दौरान उपमुख्यमंत्री अजीत पवार बन गए थे। इसलिए कयास लगाए जा रही है कि ऐसे कुछ समीकरण फिर से बन सकते हैं।
अगली पोस्ट