नई दिल्ली। भारत चीन सीमा तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया श्रीनगर और लेह का दौरा कर लौटे हैं। भारत ने अपने अग्रिम मोर्चों और वायुसेना ठिकानों पर भी तैनाती मजबूत की है। कई इलाकों में कॉम्बेट एयर पेट्रोलिंग भी की जा रही है। लद्दाख में चीन के साथ तनाव जारी है। हालांकि दोनों देशों की ओर से तनाव को कम करने के प्रयास चल रहे हैं, लेकिन भारतीय सेना अपनी ओर से कोई लापरवाही बरतना नहीं चाहती। थल सेना, वायुसेना और नेवी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वायुसेना अपने लड़ाकू विमानों को फॉरवर्ड बेस में तैनात कर रही है। वायुसेना चीफ भदौरिया ने लेह और श्रीनगर एयरबेस का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
बता दें कि पूर्वी लद्दाख इलाके में किसी भी प्रकार का ऑपरेशन के लिए ये दोनों एयरबेस बेहद अहम है। इस एयरबेस से लद्दाख में किसी भी ऑपरेशन को तत्काल अंजाम दिया जा सकता है। भदौरिया का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारत के 20 जवानों की शहादत के बाद तीनों सेना के चीफ ने मौजूदा हालत का जायजा लिया था। इस बैठक के कुछ दिन बाद ही भदौरिया इस दौरे पर आए हैं। अपने दौरे के पहले चरण में एयरचीफ 17 जून को लेह पहुंचे थे।