January 18, 2025
ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरबिज़नेस

रिकॉर्ड ऊंचाई पर गोल्ड, चांदी की चमक भी बढ़ी

मुंबई। वायदा बाजार में सोना 51,833 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। इसी तरह चांदी भी अपनी चमक बढ़ाते हुए 64,896 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड कीमत तक पहुंच गई है। चीन अमेरिका के बीच जारी तनाव व कोरोना संकट में सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में पीली धातु में निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है। इन कीमती धातुओं में तेजी आगे भी जारी रहेगी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती की वजह से सोमवार को भारतीय बाजार में गोल्ड ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया। वायदा बाजार में सोना 51,833 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। इसी तरह चांदी भी 64,896 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड कीमत तक पहुंच गई है। हालांकि हाजिर बाजार में सोना 51 हजार से नीचे ही कारोबार कर रहा है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 785 रुपये की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। सोमवार को सोना 51,820 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। कमोडिटी इंडेक्स पर गोल्ड का अगस्त फ्यूचर यानी अगस्त के लिए वायदा सौदा रिकॉर्ड 51,833 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हुआ है।

इसी तरह चांदी के सितंबर फ्यूचर सौदे 3,547 रुपये बढ़कर 64,770 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. कारोबार के दौरान यह 64,896 रुपये के आल टाइम हाई पर पहुंच गया था.

बाजार का रेट

चेन्नई में 22 कैरट सोना ₹49,060 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरट सोना ₹53,490 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया है। मुंबई में 22 कैरट सोना ₹49,920 रुपए प्रति 10 ग्राम है, तो वहीं 24 कैरट सोना ₹50,920 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। इसी तरह, कोलकाता में ₹50,020 और ₹51,420, पुणे में ₹49,920 और ₹50,920 रुपए, बड़ौदा में ₹49,940 और ₹51,470 रुपए, अहमदाबाद में ₹49,940 और ₹51,470 रुपए, लखनऊ में ₹49,970 रुपए और ₹51,170 रुपए एवं पटना में ₹49,920 और ₹50,920 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर पर बिक रहे हैं।

चीन-अमेरिका तनाव से पीली धातु चमकी
चीन-अमेरिका के बीच बढ़े तनाव की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में मजबूती आई है। इसके अलावा, दुनिया भर में कोरोना संकट के बढ़ते जाने से भी निवेशक कम जोखिम वाले इन कीमती धातुओं में निवेश के लिए आकर्षित हुए हैं। कॉमेक्स पर सोना 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 1,904 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह हाजिर सोना 1.5 फीसदी उछलकर 1,928 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

Related posts

महाराष्ट्र विस ने पारित किया ओबीसी आरक्षण विधेयक

samacharprahari

सिमरनजीत और रजनी बने हॉकी टीम के कप्तान

samacharprahari

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज मामले में चीन कनेक्शन

samacharprahari

मराठा आरक्षण की पेंच छुड़ाने फिर सरकारी कोशिश तेज

samacharprahari

कर लगाने के राज्य के अधिकारों में किसी तरह का अतिक्रमण ठीक नहीं: अजीत पवार

samacharprahari

सीबीआई केस में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ी

samacharprahari