November 7, 2024
ताज़ा खबर
Otherताज़ा खबरलाइफस्टाइलसंपादकीय

ये जो खबरें हैं ना…. 11वीं किश्त

सरकार की जेब हल्की योजना शुरू, लाभ उठाएं….

खुशखबरी….!!!

पिछले सात-आठ साल से सरकार ने जेब हल्की योजना शुरू की है। अंधभगत जनता की भारी मांग पर महान सरकार ने यह योजना शुरू की थी। इसी योजना के तहत, एक बार फिर से रसोई गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी गई है। अब गैस सिलेंडर केवल ₹818.00 की मामूली रकम में मिलेगा। अरे हां, जनता की ही मांग पर महान निजाम ने पेट्रोल को ₹101 तक पहुंचा दिया है, जबकि डीजल के दाम भी ₹85 तक पहुंच गए हैं। जनता जनार्दन काफी समय से इस तरह की मांग कर रहे थे।

बता दें कि अंधभगतों की इस बनिया सरकार में किसानों की आमदनी दोगुनी, मजदूरों की चार गुनी और छोटे व्यापारियों की आमदनी में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। जनता जनार्दन यह दुःख बर्दास्त नहीं कर पा रहे थे, और परेशान थे। मजे की बात यह भी है कि अंधभगत लोग अपनी आमदनी संभाल ही नहीं पा रहे थे। इसलिए उनकी जेब का बोझ हल्का करने की भारी भरकम योजना को साकार करने का बीड़ा चौकीदार ने उठाया था।

अंधभगत जनता की मांग पर ही चौकीदार ने अनर्थशास्त्रियों से विचार-विमर्श किया। उसके बाद ही जेब हल्की योजना की रूपरेखा बनाई गई। हालांकि 2014 से ही इस योजना को शुरू कर दिया गया था, लेकिन अंधभगतों की टोली खुश नहीं थी। उनकी मांग थी कि हर महीने निजाम जेब हल्की योजना का लाभ दे। इससे जनता जनार्दन बोझ से मुक्त होंगे। हालांकि इस योजना का विरोध करने वाले कम नहीं है। लेकिन महान बनिया निजाम ने इसके लिए टुकडा-टुकडा गैंग व सवाल पूछनेवालों को देशद्रोही करार देने का फैसला किया है। निजाम ने निवेदन किया है कि अंधभगत मास्क लगाए रहें, मुंह बंद रखें और जेब हल्की योजना का लाभ लें।

Related posts

भारत-चीन तनाव: राहुल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, प्रधानमंत्री को कहा कायर

samacharprahari

मुख्यमंत्री उद्धव का बड़ा फैसला- आरे मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट रद्द

Prem Chand

एसबीआई कार्ड और गूगल के बीच साझेदारी

samacharprahari

सौतेले पिता ने तीन साल की मासूम को दीवार से पटककर मार डाला

Prem Chand

बीजेपी को 2022-23 में 2120 करोड़ रुपये का चंदा

samacharprahari

पीएमसी के अधिग्रहण का रास्ता साफ

samacharprahari