भारतीय क्रिकेटर युसूफ पठान ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया है। भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी-20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले यूसुफ पठान ने ट्वीट पर मेसेज लिखते हुए क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया। उन्होंने अपनी फैमिली, दोस्तों, चाहने वालों और सभी देशवासियों को सपॉर्ट के लिए शुक्रिया कहा। दिलचस्प बात यह है कि यूसुफ ने 2007 के T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। भारत ने पहली बार खेले गए इस टूर्नमेंट का खिताब भी अपने नाम किया था। इस तरह यूसुफ फाइनल में डेब्यू और चैंपियन बनने का रुतबा हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे।
पिछले पोस्ट