January 18, 2025
ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबर

यूपी में दलित लड़की से सामूहिक दुष्कर्म

चार लोगों पर केस दर्ज, दो गिरफ्तार

हाथरस। उत्तर प्रदेश में एक 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ ऊंची जाति के चार लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया है। आरोपियों ने पीड़िता का गला घोंटने की भी कोशिश की। पीड़िता को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उसने पुलिस को बयां दिया कि 14 सितंबर को जब वह जानवरों के लिए चारा इकट्ठा करने गई थी, तब उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है। सिर्फ एक आरोपी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ और उसे भी बाद में छोड़ दिया गया था।

पीड़िता के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास और एससी एसटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत पहचाने गए एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी ने पुरानी दुश्मनी को लेकर लड़की को मारने की कोशिश की थी। पुलिस की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है। पुलिस ने पॉक्सो ऐक्ट और रेप की धारा में मुकदमा दर्ज ना करते हुए छेड़खानी के आरोप में एक युवक को पकड़ा था।

लड़की के बयान के बाद एफआईआर में दुष्कर्म के आरोप भी जोड़े गए। पूछताछ के बाद तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया। हाथरस के एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि अब तक दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है और अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एडिशनल एसपी प्रकाश कुमार ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 161 के तहत लड़की का बयान जांच अधिकारी द्वारा पहले दर्ज नहीं किया गया था। लड़की को हाथरस जिला अस्पताल से अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रेफर करने के बाद वह आईसीयू में भर्ती थी। उन्होंने कहा कि चार्जशीट जल्द ही दाखिल की जाएगी।

Related posts

सीबीआई ने देशमुख मामले में जांच अधिकारी की रिपोर्ट रद्द की : कांग्रेस

samacharprahari

पाठक जी पढ़ाते रहे ईमानदारी का पाठ, उनके DEO के पास मिली अकूत संपत्ति

samacharprahari

भीमा कोरेगांव मामला: प्रोफेसर हनी बाबू की रिमांड 21 अगस्त तक बढायी गई

samacharprahari

वाघ बकरी चाय के मालिक की ब्रेन हैमरेज से मौत

Prem Chand

बदमाशों ने दी SDM को जान से मारने की धमकी, DM ने बढ़ाई सुरक्षा

samacharprahari

जीएसटी बकाए का भुगतान नहीं, वित्तमंत्री पवार ने उठाए केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल

samacharprahari