January 24, 2025
ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

नियत्रंण रेखा पर पाक सेना ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

इस साल लगभग 3200 संघर्ष विराम का उल्लंघन

पुंछ। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की सेना हर दिन जम्मू-कश्मीर की नियत्रंण रेखा व अंतराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है। पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी तथा कस्बा सेक्टर में बुधवार को बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की गई। फिलहाल इस गोलीबारी में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भारतीय जवान भी पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

पाकिस्तान ने बुधवार को लगातार 5वें दिन जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी और गोलाबारी करना जारी रखा। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी तथा कस्बा सेक्टर की नियत्रंण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलाबारी शुरू कर दी गई।

इस दौरान पाकिस्तान ने नियत्रंण रेखा पर स्थित भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए भारी गोलीबारी की तथा मोर्टार शेल दागे। भारतीय जवान भी पाक की इस गोलीबारी का करारा जवाब दे रहे हैं। खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी।

बता दें कि इस वर्ष में अब तक पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण  रेखा पर किए गए 3,186 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में 24 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Related posts

जम्मू-कश्मीर में पांच आतंकवादी मार गिराये

samacharprahari

पाकिस्तान में ईशनिंदा पर बैंक प्रबंधक की हत्या, सुरक्षाकर्मी को मौत की सजा

Prem Chand

परब को ईडी का समन, राजनीति गरमाई

samacharprahari

लुब्रीजोल ने फ्लोगार्ड प्लस प्लंबिंग सिस्टम के लिये भारत में पार्टनर नेटवर्क का विस्तार किया

samacharprahari

मॉनसून सत्र का पहला दिन, 12 विधायक एक साल के लिए निलंबित

samacharprahari

कांग्रेस नेताओं के जहां दौरे होते हैं, वहां ईडी-आईटी के छापे पड़ते हैंः खड़गे

samacharprahari