मुंबई। बलात्कार व हत्या की धमकी देनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए फ़िल्म अभिनेत्री ने कोलकाता पुलिस की साइबर अपराध शाखा का शुक्रिया अदा किया है। फ़िल्म अभिनेत्री स्वस्तिका मुखर्जी ने बलात्कार एवं तेजाब हमले की धमकियां देने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले महीने सुसाइड कर लिया था। एक पत्रकार ने अभिनेत्री मुखर्जी को उद्धृत करते हुए एक फर्जी बयान प्रकाशित किया था कि ‘आत्महत्या अब फैशन बन गया है।’ बता दें कि स्वस्तिका ने सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ में उनके साथ अभिनय किया है। शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान में स्वस्तिका ने कहा, ‘‘उनके सह-अभिनेता की असमय मौत के कुछ दिनों बाद मीडिया में एक खबर आई, जिसमें उन्हें गलत रूप से उद्धृत किया गया। उन्हें बलात्कार एवं तेजाब हमले की कई ऑनलाइन धमकियां भी मिली।’’ उन्होंने 29 जून को इस संबंध में कोलकाता पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक व्यक्ति को पश्चिम बंगाल के हुगली से गिरफ्तार किया गया। उस पर स्वस्तिका को बलात्कार और तेजाब हमले की धमकी वाला पोस्ट करने का आरोप है। वहीं, अपनी वेबसाइट पर फ़िल्म अभिनेत्री के फर्जी बयान को उद्धृत करते हुए कथित तौर पर एक खबर प्रकाशित करने के मामले में एक पत्रकार को भी गिरफ्तार किया गया। स्वस्तिका (39) ने ट्वीट किया, ‘‘साइबर धमकी स्वीकार्य नहीं है। बलात्कार की धमकियां, तेजाब हमले की धमकियां जघन्य अपराध हैं और इन पर कार्रवाई की जरूरत है। फौरन कार्रवाई करने के लिये कोलकाता पुलिस साइबर अपराध शाखा का शुक्रिया। ’’