January 18, 2025
ताज़ा खबर
बिज़नेस

जियो में निवेश की होड़

सऊदी अरब का सरकारी फंड कर सकता है बड़ा निवेश

समाचार प्रहरी, मुंबई। दुनिया भर के कॉरपोरेट, अर्थव्यवस्थाएं भले ही कोरोना महामारी से परेशान हों, लेकिन भारत में रिलायंस समूह के लिए लगातार अच्छे दिन बने हुए हैं। रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश के लिए विदेशी कंपनियों में होड़ लगी हुई है। सऊदी अरब का सरकारी फंड यानी पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (पीआईएफ) ने जियो में 2.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है। जल्द ही सउदी अरब का सरकारी फंड बड़ा निवेश कर सकता है।

कंपनी सूत्रों के अनुसार, जियो प्लेटफॉर्म्स में पीआईएफ 2.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर रहा है। पीआईएफ सऊदी अरब का एक सॉवरेन फंड है। यह सौदा हुआ तो रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स का कुल 25 फीसदी हिस्सा विदेशी कंपनियों के हाथ में चला जाएगा। रिलायंस समूह इस तरह के निवेश से कर्जमुक्त कंपनी की ओर अग्रसर है।

बता दें कि रिलायंस जियो में अब तक टीपीजी और एल. कैटर्टन कंपनियों ने क्रमश: 0.93 फीसदी हिस्सा 4,546.80 करोड़ रुपए और 0.39 फीसदी हिस्सा 1,894.50 करोड़ रुपए में हासिल किया है। इसके साथ ही जियो प्लेटफॉर्म्स कुल 22.38 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए 1.04 लाख करोड़ रुपए में सौदा कर चुकी है। इसके पहले फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर और मुबाडला जैसी विदेशी कंपनियां भी रिलायंस में निवेश का सौदा कर चुकी हैं।

 

Related posts

हॉप इलेक्ट्रिक टी-20 का इन-स्टेडिया ब्रांड पार्टनर

Aditya Kumar

Shah Rukh Khan plays a scientist in Ranbir Kapoor, Alia Bhatt-starrer Brahmastra: report

Admin

रिलायंस इंफ्राटेल को लगा झटका

Prem Chand

कोविड संकट से वैश्विक विमानन उद्योग को 201 अरब डॉलर का नुकसान होगा: आईएटीए

samacharprahari

यस बैंक : ईडी ने कॉक्स एंड किंग्स समूह के पूर्व सीएफओ और आंतरिक ऑडिटर को गिरफ्तार किया

samacharprahari

विजय माल्या पर अवमानना केस में सुनवाई टली

samacharprahari