September 8, 2024
ताज़ा खबर
बिज़नेस

जियो में निवेश की होड़

सऊदी अरब का सरकारी फंड कर सकता है बड़ा निवेश

समाचार प्रहरी, मुंबई। दुनिया भर के कॉरपोरेट, अर्थव्यवस्थाएं भले ही कोरोना महामारी से परेशान हों, लेकिन भारत में रिलायंस समूह के लिए लगातार अच्छे दिन बने हुए हैं। रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश के लिए विदेशी कंपनियों में होड़ लगी हुई है। सऊदी अरब का सरकारी फंड यानी पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (पीआईएफ) ने जियो में 2.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है। जल्द ही सउदी अरब का सरकारी फंड बड़ा निवेश कर सकता है।

कंपनी सूत्रों के अनुसार, जियो प्लेटफॉर्म्स में पीआईएफ 2.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर रहा है। पीआईएफ सऊदी अरब का एक सॉवरेन फंड है। यह सौदा हुआ तो रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स का कुल 25 फीसदी हिस्सा विदेशी कंपनियों के हाथ में चला जाएगा। रिलायंस समूह इस तरह के निवेश से कर्जमुक्त कंपनी की ओर अग्रसर है।

बता दें कि रिलायंस जियो में अब तक टीपीजी और एल. कैटर्टन कंपनियों ने क्रमश: 0.93 फीसदी हिस्सा 4,546.80 करोड़ रुपए और 0.39 फीसदी हिस्सा 1,894.50 करोड़ रुपए में हासिल किया है। इसके साथ ही जियो प्लेटफॉर्म्स कुल 22.38 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए 1.04 लाख करोड़ रुपए में सौदा कर चुकी है। इसके पहले फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर और मुबाडला जैसी विदेशी कंपनियां भी रिलायंस में निवेश का सौदा कर चुकी हैं।

 

Related posts

एक झटके में निवेशकों के सवा 2 लाख करोड़ साफ

samacharprahari

पीएमसी के अधिग्रहण का रास्ता साफ

samacharprahari

टीसीएल के साथ अपने बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि करेगा ब्लू डार्ट

Prem Chand

नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ, ब्रिटेन सरकार से मिली मंजूरी

Prem Chand

कंप्रेस्ड बायोगैस प्रोडक्शन के लिए बजाज हिन्दुस्थान शुगर और एवरएनवायरो में करार

samacharprahari

यूनियन बैंक का परिचालन लाभ बढ़ा

samacharprahari