चीन की हरकतों को जवाब देने के लिए भारतीय सेना को खुली छूट
नई दिल्ली। भारत और चीन में लद्दाख के गलवान घाटी में खूनी संघर्ष के बाद स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो चुकी है। भारत ने फौज को फैसला लेने की पूरी छूट दे दी है। बता दें कि चीनी सेना के साथ संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं। चीन के साथ बातचीत का भी कोई नतीजा नहीं निकला है।
सेना अलर्ट मोड में
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन से तनातनी जारी है। सेना के सूत्रों का कहना है कि अब तक हो रहे समझौते की कोशिशों का कोई खास असर नहीं हुआ है। सीमा पर हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। लद्दाख के साथ ही एलएसी के दूसरे हिस्सों में भी सेना अलर्ट मोड में आ गई है।
सेना को दी गई खुली छूट-सूत्र
सूत्रों के अनुसार, सेना को अपने हिसाब से फैसला लेने की छूट दे दी गई है। कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी अफेयर्स की बैठक में इस बारे में फैसला किया गया है। रक्षा मंत्री, तीनों सेना के चीफ लगातार बैठक कर रहे हैं।