यूपी एसटीएफ ने रखा था 25 हजार का इनाम
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी एसटीएफ ने एक ऑपरेशन के तहत पूर्व सांसद अतीक अहमद गैंग के ईनामी सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार विजय कुमार राय पर प्रयागराज पुलिस ने 25 हजार का ईनाम कर रखा था।
बता दें कि पुलिस ने अतीक अहमद गैंग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इससे पहले अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक शहर पश्चिमी खालिद अजीम उर्फ अशरफ की मदद करने वाले आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अतीक अहमद गैंग के सक्रिय सदस्य विजय ने धूमनगंज के प्रॉपर्टी डीलर जैद को अगवा कर लिया था। देवरिया जिला जेल ले जाकर मारपीट करने का भी आरोप लगा था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर देवरिया जेल कांड के बाद सांसद अतीक अहमद को गुजरात के एक जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। अतीक अहमद के करीबी जैद खालिद ने अतीक समेत 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था।