February 8, 2025
ताज़ा खबर
Otherभारतराज्य

ईडी ने ताहिर हुसैन के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

 

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित धनशोधन मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व निगम पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया। बाद में एक पूरक आरोप पत्र भी दायर करने की बात कही गई है। हुसैन इस मामले में न्यायिक हिरासत में है।
बता दें कि ईडी ने ताहिर और उससे जुड़े अन्य लोगों पर सीएए विरोधी प्रदर्शनों को बढ़ावा देने और दंगे भड़काने के लिये मुखौटा कंपनियों के जरिये 1.10 करोड़ रुपये के धन शोधन के आरोपों को दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने हुसैन और सह आरोपी अमित गुप्ता के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) 2002 की धारा तीन, 70 और 4 के तहत दर्ज इस मामले पर संज्ञान लिया है। न्यायाधीश ने हुसैन और गुप्ता को 19 अक्टूबर को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है।
अदालत ने कहा, ”प्रथम दृष्टया इस अपराध में आरोपियों की संलिप्ता के बारे में पर्याप्त सामग्री मिली है। लिहाजा आरोपियों ताहिर हुसैन और अमित गुप्ता के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) 2002 की धारा 3, 70 और 4 के तहत दर्ज इस मामले पर संज्ञान लिया है।”

Related posts

महाराष्ट्र में निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण पर रोक!

Amit Kumar

शिवसेना नेता यशवंत जाधव की IT ने 41 संपत्तियां की जब्त

Prem Chand

गलती हो गई सर, अब से नहीं होगी

samacharprahari

ठगी की नई तरकीब, मेडोला गिरफ्तार

samacharprahari

एनएसई को-लोकेशन घोटाले में नया मामला दर्ज

samacharprahari

फोन टैपिंग मामले में मुंबई पुलिस ने दूसरी बार रश्मि शुक्ला का बयान किया दर्ज

Prem Chand