ताज़ा खबर
Otherभारतराज्य

ईडी ने ताहिर हुसैन के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

Share

 

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित धनशोधन मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व निगम पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया। बाद में एक पूरक आरोप पत्र भी दायर करने की बात कही गई है। हुसैन इस मामले में न्यायिक हिरासत में है।
बता दें कि ईडी ने ताहिर और उससे जुड़े अन्य लोगों पर सीएए विरोधी प्रदर्शनों को बढ़ावा देने और दंगे भड़काने के लिये मुखौटा कंपनियों के जरिये 1.10 करोड़ रुपये के धन शोधन के आरोपों को दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने हुसैन और सह आरोपी अमित गुप्ता के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) 2002 की धारा तीन, 70 और 4 के तहत दर्ज इस मामले पर संज्ञान लिया है। न्यायाधीश ने हुसैन और गुप्ता को 19 अक्टूबर को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है।
अदालत ने कहा, ”प्रथम दृष्टया इस अपराध में आरोपियों की संलिप्ता के बारे में पर्याप्त सामग्री मिली है। लिहाजा आरोपियों ताहिर हुसैन और अमित गुप्ता के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) 2002 की धारा 3, 70 और 4 के तहत दर्ज इस मामले पर संज्ञान लिया है।”


Share

Related posts

जीडीपी के आंकड़े निराशाजनक, आर्थिक सलाहकार ने कहा – वित्त वर्ष के लिए अनुमान खतरे में नहीं

Prem Chand

बॉम्बे हाई कोर्ट ने जीएन साईबाबा को माओवादियों से संबंध रखने के मामले में किया बरी

samacharprahari

अवध ओझा “आप” में शामिल

Prem Chand

एनसीबी और मुंबई पुलिस ने समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू की

Prem Chand

रंजीत कोहली को आजीवन कारावास, मां को 10 साल की सजा

Prem Chand

सोने की कीमतों में मामूली सुधार, 130 रुपए की तेजी

samacharprahari