मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एग्री गोल्ड ग्रुप ऑफ कंपनीज की कथित पोंजी स्कीम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 4109 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की हैं। ये संपत्तियां देश के विभिन्न राज्यों में फैली हुई हैं। एग्री गोल्ड ग्रुप ऑफ कंपनीज के तीन प्रमोटर्स को मंगलवार को ही ईडी ने गिरफ्तार किया है। ईडी ने बयान में कहा कि अटैच की गई संपत्तियों में 2809 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति (लैंडेड प्रॉपर्टीज), आर्का लीजर एंड एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर आंध्र प्रदेश में 48 करोड़ एकड़ में फैला हुआ हाईलैंड एम्यूजमेंट पार्क और विभिन्न कंपनियों के शेयर, प्लांट व मशीनरी शामिल हैं।
6380 करोड़ की ठगी का है केस
ईडी ने बयान में कहा कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत प्रोविजनली अटैच की गई संपत्तियां आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु और तेलंगाना में स्थित हैं। एग्री गोल्ड ग्रुप ऑफ कंपनीज के खिलाफ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में दर्ज कई पुलिस एफआईआर की जांच पड़ताल के बाद ईडी ने मामले में जांच शुरू की। एग्री गोल्ड पर 32 लाख निवेशकों से 6380 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप हैं। मुख्य आरोपी ग्रुप के तीन प्रमोटर्स अव्वावेंकटा रामाराव, अव्वा वेंकटा एस. नारायणा राव और अव्वा हेमा सुंदरा वरा प्रसाद हैं। इन तीनों को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।
