सोने के बिस्किट और जूलरी के साथ आउटसोर्स स्टाफ अरेस्ट
हाइलाइट्स
- मंदिर में 40 वर्षीय कर्मचारी दो साल से कर रहा था काम
- कर्मचारी ने एक साल में 10 से 15 बार सोना चुराया
- 650 ग्राम सोने की कीमत 46 लाख रुपये
डिजिटल न्यूज डेस्क, तिरुपति। आंध्र प्रदेश के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में ‘आउटसोर्स’ पर काम करनेवाले 40 वर्षीय कर्मचारी को मंदिर से सोने की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर से दान में मिले आधा किलो से अधिक सोने की चोरी की है। कर्मचारी का नाम वी. पेंचलैया है। बताया जा रहा है कि उसने पिछले एक साल में 10 से 15 बार सोने के बिस्किट और जूलरी चुराई है। चोरी किए गए 650 ग्राम सोने की कीमत 46 लाख रुपये है।
श्रीवारी परकमणि में थी तैनाती
आऱोपी कर्मचारी की तैनाती श्रीवारी परकमणि में हुई थी। उसे मंदिर के भंडार से सोना और चांदी की वस्तुएं चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि टीटीडी कर्मचारी पर नजर रखी जा रही थी। उसे 100 ग्राम सोने का बिस्किट चुराते हुए पकड़ा गया। उसने गोल्ड को ट्रॉली के पाइप में छिपा दिया था।
पूछताछ में कबूल की चोरियां
पुलिस पूछताछ के दौरान पेंचलय्या ने सोने के बिस्कुट और गहने सहित कुल 655 ग्राम सोना और 157 ग्राम चांदी चुराने की बात कबूल की है। पुलिस ने लगभग 46 लाख रुपये मूल्य का चोरी का सामान बरामद किया है।
