ताज़ा खबर
OtherTop 10क्राइमताज़ा खबरराज्य

दो साल से चुरा रहा था तिरुपति बालाजी मंदिर से सोना, पकड़ा गया

Share

सोने के बिस्किट और जूलरी के साथ आउटसोर्स स्टाफ अरेस्ट

हाइलाइट्स

  • मंदिर में 40 वर्षीय कर्मचारी दो साल से कर रहा था काम
  • कर्मचारी ने एक साल में 10 से 15 बार सोना चुराया
  • 650 ग्राम सोने की कीमत 46 लाख रुपये

डिजिटल न्यूज डेस्क, तिरुपति। आंध्र प्रदेश के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में ‘आउटसोर्स’ पर काम करनेवाले 40 वर्षीय कर्मचारी को मंदिर से सोने की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर से दान में मिले आधा किलो से अधिक सोने की चोरी की है। कर्मचारी का नाम वी. पेंचलैया है। बताया जा रहा है कि उसने पिछले एक साल में 10 से 15 बार सोने के बिस्किट और जूलरी चुराई है। चोरी किए गए 650 ग्राम सोने की कीमत 46 लाख रुपये है।

श्रीवारी परकमणि में थी तैनाती

आऱोपी कर्मचारी की तैनाती श्रीवारी परकमणि में हुई थी। उसे मंदिर के भंडार से सोना और चांदी की वस्तुएं चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि टीटीडी कर्मचारी पर नजर रखी जा रही थी। उसे 100 ग्राम सोने का बिस्किट चुराते हुए पकड़ा गया। उसने गोल्ड को ट्रॉली के पाइप में छिपा दिया था।

पूछताछ में कबूल की चोरियां

पुलिस पूछताछ के दौरान पेंचलय्या ने सोने के बिस्कुट और गहने सहित कुल 655 ग्राम सोना और 157 ग्राम चांदी चुराने की बात कबूल की है। पुलिस ने लगभग 46 लाख रुपये मूल्य का चोरी का सामान बरामद किया है।


Share

Related posts

हवाई अड्डों के नामकरण के लिए एक समान नीति बनाए सरकारः हाई कोर्ट

samacharprahari

महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण में देरी के कारण बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की गति धीमीः सरकार

samacharprahari

मानवाधिकार आयोग ने बांदा पुलिस अधीक्षक से को किया तलब

Prem Chand

बॉम्बे हाई कोर्ट से नवनीत राणा की दूसरी FIR रद्द करने की याचिका खारिज

Prem Chand

वैतरणा डैम की बिजली से जगमगाएगी मुंबई नगरिया!

samacharprahari

सात कंपनियों की नेटवर्थ कई देशों की जीडीपी से अधिक है

samacharprahari