ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

यूबीटी ने की जल्द सुनवाई की मांग- सीजेआई बोले, यहां आकर बैठिए, जान बचा कर भागेंगे

Share

उद्धव ठाकरे गुट की याचिका पर वकील से बोले चीफ जस्टिस चंद्रचूड़-आप जान बचाने के लिए भागेंगे

डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना विधायकों की अयोग्यता से संबंधित एक मामले में सुनवाई की शुरुआती तारीख के लिए लगातार आग्रह करने पर भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने नाराजगी जाहिर करते हुए वकील से कहा, ‘एक दिन के लिए यहां बैठो। मैं तुम्हें आश्वासन देता हूं, आप अपनी जान बचाने के लिए भागेंगे।’

सीजेआई और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ महाराष्ट्र राजनीतिक विवादों से संबंधित दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तारीखें तय कर रही थी। दरअसल, उद्धव ठाकरे गुट ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें जून 2022 में विभाजित होने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट को असली राजनीतिक दल घोषित किया गया था।

दूसरी याचिका, एनसीपी के शरद पवार गुट ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाले समूह को असली एनसीपी घोषित करने के नार्वेकर के फैसले को चुनौती देते हुए दायर की थी। हाल ही में शीर्ष अदालत ने शरद पवार गुट की याचिका पर अजीत पवार और उनके 40 विधायकों को नोटिस जारी किया था। शुरुआत में सीजेआई ने कहा कि शिवसेना मामले में दलीलें पूरी हो चुकी हैं।

एनसीपी विवाद मामले को सूचीबद्ध करने पर पीठ ने अजीत पवार समूह की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता एन. के. कौल की दलील पर गौर किया कि शरद पवार समूह की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया जाना चाहिए। अदालत ने आखिरकार अजीत पवार समूह और उसके 40 विधायकों को जवाब दाखिल करने के लिए 10 दिन का समय दिया और कहा कि इसके बाद याचिका पर सुनवाई होगी।

इस बीच, उद्धव ठाकरे गुट की ओर से पेश एक वकील ने अपनी दलीलों पर जोर देना शुरू कर दिया कि जल्द से जल्द तारीख दी जाए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और मामले को जल्द से जल्द सूचीबद्ध किया जाना चाहिए। वकील ने कहा कि दस्तावेजों का सामान्य संकलन दो-तीन दिनों के भीतर तैयार किया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, वकील की इस दलील पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीजेआई ने कहा, ‘कृपया अदालत को निर्देश न दें। आप यहां आकर एक दिन क्यों नहीं बैठते और कोर्ट मास्टर को बताते कि आपको कौन सी तारीख चाहिए। आप देखते हैं कि कोर्ट पर काम का कितना दबाव है, कृपया यहां आकर बैठिए। एक दिन के लिए बैठिए. मैं आपको आश्वासन देता हूं कि आप अपनी जान बचाने के लिए भागेंगे।’

Share

Related posts

सिमरनजीत और रजनी बने हॉकी टीम के कप्तान

samacharprahari

फयूचर, अमेजन के बीच ‘लेटर वॉर’, पहुंचे सेबी के ‘दरबार’

samacharprahari

महाराष्ट्र की कामकाजी महिलाएं आयकर भरने में अव्वल

samacharprahari

TTE ने मांगा टिकट तो UP पुलिसकर्मी बोले- लदवा दूंगा मुकदमा, पर्ची काटकर रेलमंत्री नहीं बनोगे

samacharprahari

नोटबुक के पन्नों में 400000 डॉलर, दुबई जा रही 3 छात्राओं की कलाकारी देखकर चौंक गए कस्टम अफसर

samacharprahari

SC: मुख्तार अंसारी से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, सुरक्षा उपाय जारी रखे यूपी सरकार

samacharprahari