February 9, 2025
ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10दुनियाभारतराज्य

TTE ने मांगा टिकट तो UP पुलिसकर्मी बोले- लदवा दूंगा मुकदमा, पर्ची काटकर रेलमंत्री नहीं बनोगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पुलिस हमेशा सुर्खियों में रहती है। एक मामला लखनऊ से बरेली आते समय श्रमजीवी ट्रेन में सामने आया। बिना टिकट यात्रा करते हुए 20 पुलिसकर्मियों को टीटीई ने पकड़ लिया, तो यूपी के पुलिसकर्मियों ने पहले खाकी का रौब दिखाया, लेकिन टीटीई जुर्माना वसूलने पर अड़ा रहा। पुलिसकर्मियों के हंगामे के बीच जब ट्रेन में सवार अन्य यात्री टीटीई के समर्थन में खड़े हो गए, तो पुलिसकर्मियों ने जुर्माना भर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लखनऊ से बरेली के बीच टीटीई ने कुल 45 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ लिया। इन लोगों में 20 पुलिसकर्मी भी शामिल थे। चेकिंग के दौरान जब इन पुलिस कर्मियों को पकड़ा गया, तो वे टीटीई को ही धमकाने लगे। कुछ पुलिसकर्मी वर्दी का खौफ दिखाने लगे, तो एक पुलिसकर्मी ने टीटीई से यह तक कह डर धमकी दी कि जिस दिन मेरी गिरफ्त में आओगे इतने मुकदमे लदवा दूंगा कि याद करोगे। एक अन्य पुलिसकर्मी ने टीटीई से कहा कि अगर वह जुर्माने की पर्ची काट देगा तो रेलमंत्री नहीं बन जाएगा। हालांकि इन तमाम धमकियों का रेल कर्मचारियों पर असर ना हुआ। टीटीई का कहना था कि यह पुलिसकर्मी खुद को जीआरपी का बताकर ट्रेन में चढ़ जाते हैं।

Related posts

देश की सबसे अमीर पॉलिटिकल पार्टी बनी भाजपा

samacharprahari

कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटा

Prem Chand

मथुरा स्थित कृष्ण कूप की पूजा के अधिकार के लिए हाई कोर्ट में अर्जी

Prem Chand

रिश्वत लेकर मतदान करने वाले एमपी या एमएलए अब नपेंगे

Prem Chand

दक्षिण ताइवान की एक इमारत में आग लगने से 46 लोगों की मौत

Amit Kumar

यूनिटी रन का शुभारंभ

samacharprahari