डिजिटल न्यूज डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुकमा-बीजापुर सीमा पर मंगलवार को हुई एक घटना में नक्सलियों के साथ गोलीबारी के दौरान तीन जवान शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में 14 जवान घायल हुए हैं। यह घटना उस समय हुई, जब एक संयुक्त सुरक्षा दल तेकलगुडेम गांव के पास तलाशी अभियान चला रहा था।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के अनुसार, तीन जवानों को गोली लगी और 14 जवानों को चोटें आईं, जिसके बाद इन सभी को जंगल से तुरंत निकाला गया।