बढ़ते अपराधों को लेकर विपक्ष का हंगामा, विधानसभा में मचा बवाल
डिजिटल न्यूज डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा में सोमवार (17 मार्च) को बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। हाल ही में बिहार में होली के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले और ASI की हत्या को लेकर विरोधी दलों ने सरकार पर सीधा हमला बोला। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी विधायकों ने “खून की होली खेली गई!” के नारे लगाते हुए सदन में प्रदर्शन किया। उनके हाथों में पोस्टर थे, जिनमें नीतीश सरकार पर बढ़ते अपराधों का आरोप लगाया गया था। प्रदर्शनकारियों ने नीतीश सरकार को बिहार में बढ़ते अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराया.
मार्शल को पोस्टर छीनने का आदेश, स्पीकर का कड़ा रुख
हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सख्त कदम उठाते हुए मार्शल को विधायकों से पोस्टर छीनने का आदेश दिया। कई पोस्टरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरों के साथ तलवार दिखाते हुए नारे लिखे थे – “हर दिन बिहार में लूट, हत्या और बलात्कार!”।
हंगामे के बीच सदन छोड़कर निकले मुख्यमंत्री
विपक्ष के हमलावर रुख और लगातार शोर-शराबे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन छोड़कर बाहर निकल गए। सदन में RJD विधायक राकेश रौशन ने दावा किया कि महज दो दिनों में बिहार में 22 हत्याएं हुई हैं और सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा, “नीतीश सरकार बिहार में खून की होली खेल रही है!”
इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने पलटवार करते हुए कहा, “पुलिस अपनी जांच कर रही है, लेकिन जब कानून अपना काम करता है, तब भी विपक्ष हंगामा करता है।”
कब्रिस्तान घेराबंदी और तेजप्रताप के चालान पर गरमाई राजनीति
विधानसभा में कब्रिस्तान की घेराबंदी का मुद्दा भी छाया रहा। सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर सवाल उठाया, लेकिन जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में विपक्ष ने वॉकआउट किया, लेकिन दो मिनट बाद वापस लौट आया।
तेजप्रताप यादव के चालान को लेकर भी सत्ता और विपक्ष के बीच बहस छिड़ गई। RJD विधायक मुकेश रौशन ने सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा, "बीजेपी नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती, लेकिन तेजप्रताप पर ₹4,000 का चालान काट दिया जाता है।" रौशन ने सरकार पर “दोहरे कानून” का आरोप लगाते हुए कहा कि “वन पर्यावरण मंत्री बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के घूम रहे हैं, बीजेपी नेता बिना हेलमेट के चलते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती।”
BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने इस पर तंज कसते हुए कहा, “तेजप्रताप की सामंती मानसिकता को जनता चुनाव में कुचल देगी!”। वहीं, मंत्री नितिन नवीन ने सवाल उठाया, “क्या तेजस्वी यादव अब भी मानते हैं कि प्रशासन सिर्फ कठपुतली की तरह नाचने के लिए है?”
क्या बिहार में सियासी घमासान और बढ़ेगा?
बिहार विधानसभा में सोमवार का दिन भारी हंगामे से भरा रहा। विपक्ष कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रहा है, जबकि सत्तापक्ष इसे सिर्फ राजनीतिक ड्रामा बता रहा है। आने वाले दिनों में सदन में और अधिक विवाद होने के आसार हैं।