ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में निकालेंगे ‘वोटर अधिकार यात्रा’

Share

✍🏻 डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के नेता 17 अगस्त से बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे। यह यात्रा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ होगी।

यात्रा की शुरुआत सासाराम से होगी और एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली’ के साथ इसका समापन होगा। इस जनसभा में ‘इंडिया’ गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल हो सकते हैं।

राहुल गांधी के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और गठबंधन के अन्य प्रमुख दलों के नेता भी भाग लेंगे। यात्रा के दौरान राहुल गांधी विभिन्न स्थानों पर पदयात्रा करेंगे।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को सासाराम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमारे लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई सड़कों पर होगी। यह यात्रा खतरनाक एसआईआर और वोट चोरी के खिलाफ जन आंदोलन बनेगी।’’

यात्रा का आगाज रविवार को सासाराम के रेलवे मैदान में सभा से होगा। इसके बाद यह औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होकर गुजरेगी।


Share

Related posts

कांगेसी नेताओं के बयानों ने बदल दिया यूपी का चुनावी माहौल

samacharprahari

गुजरात तट पर पाकिस्तानी नाव से 280 करोड़ रूपये की हेरोइन जब्त, नौ गिरफ्तार

Prem Chand

विधानसभा चुनाव में नकली करेंसी का फैला जाल!

samacharprahari

दीपक कोचर कोरोना पॉजिटिव, पूछताछ करने वाले ईडी के अधिकारी और वकील क्वैरेंटीन

samacharprahari

लेबनान से आए ड्रोन ने नेतन्याहू के आवास को बनाया निशाना

Prem Chand

विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

samacharprahari