कथित तौर पर इजरायल के लिए जासूसी करने का आरोप
डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। कतर की कोर्ट ने पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों की अपील को स्वीकार कर लिया है और जल्द ही इस मामले पर अगली सुनवाई होगी। अक्टूबर में कतर की एक अदालत ने आठ पूर्व नेवी ऑफिसर्स को मौत की सजा सुनाई थी।
पिछले साल कतर में गिरफ्तार किए गए भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को 27 अक्टूबर 2023 को कतर की अदालत ने मौत की सजा सुनाई, तो हर कोई हैरान रह गया। सूत्रों के मुताबिक, कतर की एक अदालत ने नौसेना के पूर्व कर्मियों की अपील दस्तावेज स्वीकार कर लिया है। अगली सुनवाई जल्द होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः https://samacharprahari.com/news/category/10633/
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपनी आखिरी साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा है कि भारत ने फैसले के खिलाफ पहले ही अपील दायर कर दी है।
बता दें कि इन अफसरों पर कथित तौर पर इजरायल के लिए जासूसी करने का आरोप है। कतर की न्यूज वेबसाइट अल-जजीरा के रिपोर्ट के मुताबिक, इन अफसरों पर कतर के सबमरीन प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारियां इजरायल को देने का आरोप है। नौसेना से रिटायर्ड ये सभी अफसर दोहा स्थित अल-दहरा कंपनी में काम करते थे।