ताज़ा खबर
OtherTop 10क्राइमताज़ा खबरभारतराज्य

कार से पिकअप किया, हाईवे पर दौड़ती गाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म

Share

बुलंदशहर की रोंगटे खड़े कर देने वाली दरिंदगी की पूरी कहानी

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

✍🏻 प्रहरी संवाददाता, बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 6 मई की रात मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर एक किशोरी के साथ तीन युवकों ने चलती कार में बारी-बारी से दुष्कर्म किया, जबकि उसकी सहेली को चलती कार से बाहर फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीड़िता ने 7 मई की सुबह खुर्जा नगर थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।

किशोरी प्रतापगढ़ की रहने वाली है और गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती है। पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अपनी सहेली के साथ नौकरी की तलाश में घर से निकली थी। रास्ते में उसे अमित और संदीप नाम के परिचित युवक कार में मिले, जिन्होंने दोनों को बैठा लिया। कुछ दूरी पर उन्होंने एक तीसरे युवक गौरव को भी कार में बैठा लिया।

तीनों ने सूरजपुर के पास बीयर खरीदी और किशोरियों को जबरन पिलाने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी देर रात तक पेरिफेरल हाईवे पर घूमते रहे। जब किशोरियों ने घर जाने की बात की, तो तीनों ने उनके साथ जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की और किशोरी की सहेली को चलती कार से फेंक दिया। इसके बाद पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

सुबह करीब 7 बजे आरोपियों ने खुर्जा मंदिर मार्ग पर पीड़िता को कार से उतार दिया और फरार हो गए। पीड़िता सीधे थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो सहेली का शव हाईवे किनारे मिला। शव की शिनाख्त के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने मेरठ में अंतिम संस्कार किया।

घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। 10 मई की दोपहर सूचना मिली कि तीनों आरोपी बुलंदशहर की ओर से खुर्जा की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने नेशनल हाईवे-34 पर बैरिकेडिंग की। एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी भागने लगे। अरनिया पुलिस ने पीछा किया, जिसके बाद कार आम के बाग में जा फंसी। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में संदीप और गौरव के पैरों में गोली लगी। अमित को भी मौके से पकड़ा गया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना से इलाके में भारी आक्रोश है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Share

Related posts

तेल को बार-बार गरम करने से हो सकता है कैंसर, हृदय रोग जैसी बीमारियां

Prem Chand

बॉम्बे हाई कोर्ट ने गैंगरेप आरोपियों की सजा को बदला

samacharprahari

डीजीपी ने सुरक्षाबलों को किया अलर्ट, कहा- बड़ी वारदात की कोशिश में आतंकी

samacharprahari

बगदाद में सैन्य ठिकाने पर रॉकेट हमला

samacharprahari

चीन की कंपनी ने भारत से किया किनारा

Vinay

फिटनेस ट्रेनर के पास से ढाई करोड़ रुपये का हाथी दांत जब्त

Girish Chandra