बुलंदशहर की रोंगटे खड़े कर देने वाली दरिंदगी की पूरी कहानी
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
✍🏻 प्रहरी संवाददाता, बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 6 मई की रात मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर एक किशोरी के साथ तीन युवकों ने चलती कार में बारी-बारी से दुष्कर्म किया, जबकि उसकी सहेली को चलती कार से बाहर फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीड़िता ने 7 मई की सुबह खुर्जा नगर थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
किशोरी प्रतापगढ़ की रहने वाली है और गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती है। पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अपनी सहेली के साथ नौकरी की तलाश में घर से निकली थी। रास्ते में उसे अमित और संदीप नाम के परिचित युवक कार में मिले, जिन्होंने दोनों को बैठा लिया। कुछ दूरी पर उन्होंने एक तीसरे युवक गौरव को भी कार में बैठा लिया।
तीनों ने सूरजपुर के पास बीयर खरीदी और किशोरियों को जबरन पिलाने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी देर रात तक पेरिफेरल हाईवे पर घूमते रहे। जब किशोरियों ने घर जाने की बात की, तो तीनों ने उनके साथ जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की और किशोरी की सहेली को चलती कार से फेंक दिया। इसके बाद पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
सुबह करीब 7 बजे आरोपियों ने खुर्जा मंदिर मार्ग पर पीड़िता को कार से उतार दिया और फरार हो गए। पीड़िता सीधे थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो सहेली का शव हाईवे किनारे मिला। शव की शिनाख्त के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने मेरठ में अंतिम संस्कार किया।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। 10 मई की दोपहर सूचना मिली कि तीनों आरोपी बुलंदशहर की ओर से खुर्जा की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने नेशनल हाईवे-34 पर बैरिकेडिंग की। एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी भागने लगे। अरनिया पुलिस ने पीछा किया, जिसके बाद कार आम के बाग में जा फंसी। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में संदीप और गौरव के पैरों में गोली लगी। अमित को भी मौके से पकड़ा गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना से इलाके में भारी आक्रोश है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।