ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10क्राइमताज़ा खबरभारतराज्य

मुंडे का इस्तीफा केवल दिखावा, मामला शांत होने पर फिर मंत्री बनेंगे: शिवसेना (यूबीटी) 

Share

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने बुधवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता धनंजय मुंडे का मंत्री पद से इस्तीफा देना केवल एक ‘‘दिखावा” है और बीड के सरपंच की हत्या का मामला शांत होने के बाद उन्हें महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में फिर से शामिल करने का आश्वासन दिया गया है।

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में मुंडे की कड़ी आलोचना की गई है। इसमें मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच हत्या मामले में साजिशकर्ता बताया गया है और उनके (मुंडे) इस्तीफे को नाटक करार दिया गया है।

मराठी दैनिक ने कहा कि मुंडे का इस्तीफा मांगने के बजाय उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए था। बीड जिले के राकांपा विधायक का यह कहना कि उन्होंने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया है, एक क्रूर मजाक है। परली से विधायक मुंडे फडणवीस सरकार में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्यरत थे।

 

 बीड जिले में मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित भयावह तस्वीरें और अदालती आरोपपत्र के विवरण सामने आने के बाद विपक्ष ने मुंडे के इस्तीफे की मांग तेज कर दी थी। देशमुख हत्या मामले में मुंडे का करीबी सहयोगी कराड मुख्य आरोपी है।

 

संपादकीय में दावा किया गया है कि मुंडे से इस्तीफा तभी मांगा गया, जब उन्हें आश्वासन दिया गया कि मामला (सरपंच हत्या मामले से संबंधित) शांत होने के बाद उन्हें फिर से मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया जाएगा। इसमें कहा गया है कि न तो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और न ही उपमुख्यमंत्री अजित पवार (जो राकांपा प्रमुख हैं) यह दावा कर सकते हैं कि इस्तीफा नैतिक आधार पर मांगा गया था।

सांसद संजय राउत ने कहा कि देशमुख की हत्या के बाद उपमुख्यमंत्री पवार को मुंडे को कैबिनेट पद नहीं देना चाहिए था। देशमुख को पिछले साल नौ दिसंबर को कथित तौर पर जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश करने पर अगवा कर लिया गया और प्रताड़ित किया गया था। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।


Share

Related posts

मस्क के वकीलों ने कहा, ट्विटर 44 अरब डॉलर की नई बोली को ठुकरा रही

Amit Kumar

21वीं सदी में धर्म के नाम पर हम कहां पहुंच गए : सुप्रीम कोर्ट

samacharprahari

सौतेले पिता ने तीन साल की मासूम को दीवार से पटककर मार डाला

Prem Chand

26/11 का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत लाया गया: पीड़ितों में जागी न्याय की उम्मीद

samacharprahari

टाटा ने नकारी मिस्त्री की पेशकश

samacharprahari

आइडिया ऑफ इंडिया के विनाश के बावजूद बीजेपी ने बीरेन सिंह को नहीं हटाया था:  राहुल गांधी

Prem Chand