पुणे और चिंचवड़ महानगर पालिका क्षेत्र में सबसे ज्यादा मरीज
डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में एक बीमारी जीबीएस ने लोगों को डरा दिया है। पहली संदिग्ध मौत की बात राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताई है। विभाग के मुताबिक, गुइलेन-बैरे सिंड्रोम यानी जीबीएस से जुड़ी पहली संदिग्ध मौत सोलापुर से रिपोर्ट हुई है।
सोलापुर जिले से एक संदिग्ध की मौत
विभाग के आधिकारिक प्रेस नोट के मुताबिक, प्रदेश में जीबीएस के 101 बीमारों में 68 पुरुष और 33 महिलाएं हैं, इनमें 19 बच्चे भी हैं, जिनकी उम्र 9 साल से कम है, जबकि 50 से लेकर 83 साल की उम्र के 23 मरीज हैं।इनमें से 16 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है। विभाग के अनुसार 81 मरीज पुणे महानगर पालिका से, 14 पिंपरी चिंचवाड़ महानगर पालिका से और 6 अन्य जिलों के हैं। वहीं, सोलापुर जिले से एक संदिग्ध की मौत की भी सूचना है।
गुइलेन बैरे सिंड्रोम एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है
दरअसल, गुइलेन बैरे सिंड्रोम एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जिसका इलाज संभव है। विभाग ने टेस्टिंग बढ़ा दी है और किसी भी तरह के पैनिक से बचने की सलाह दी है। टेस्ट के लिए मरीजों से लिए गए कुछ जैविक नमूनों में कैम्पिलोबैक्टर जेजुनी बैक्टीरिया का पता चला है। सी जेजुनी सबसे गंभीर संक्रमण का भी जिम्मेदार है।
कुल 23 रक्त नमूनों की जांच की गई
पुणे से सबसे ज्यादा मामले सामने आने के बाद राज्य स्तरीय त्वरित प्रतिक्रिया दल ने तत्काल प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। पुणे नगर निगम और ग्रामीण जिला अधिकारियों को निगरानी गतिविधियों को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। मरीजों के मल के 7 नमूने राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी), पुणे को भेजे गए हैं। कुल 23 रक्त नमूनों की जांच की गई है।
इलाज से 2-3 हफ्ते के अंदर रिकवरी संभव
गुइलेन-बैरे सिंड्रोम या जीबीएस यह एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसमें शरीर की इम्यूनिटी गलती से अपने ही पेरिफेरल नसों पर हमला बोल देती है। इससे मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं। हाथ-पैर सुन्न हो जाते हैं, पैरालाइसिस भी हो सकता है। यह आमतौर पर शुरुआती इलाज से ही इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है और 2-3 हफ्ते के अंदर रिकवरी भी संभव है। ज्यादातर मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं, जबकि कुछ मरीजों में बाद में भी कमजोरी की शिकायत बनी रहती है।