ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरराज्य

केरल: आतिशबाजी के दौरान बड़ा हादसा, 150 से अधिक घायल, 8 गंभीर

Share

मंदिर प्रबंधन के दो अधिकारी अरेस्ट, केस दर्ज

डिजिटल न्यूज डेस्क, कासरगोड। केरल के कासरगोड जिले में स्थित नीलेश्वरम के एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 150 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अंचुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में सोमवार की देर रात उत्सव मनाया जा रहा था। इस दौरान पटाखे जलाने से निकली चिंगारी पटाखों के ढेर तक पहुंच गई, जिससे खतरनाक तरीके से आतिशबाजी होने लगी। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई, घायलों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं।

कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख समेत जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। नीलेश्वरम पुलिस ने मामला दर्ज कर मंदिर के कुछ पदाधिकारियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि आतिशबाजी का प्रदर्शन बिना अनुमति के किया गया था, सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हुआ।

मंदिर प्रबंधन के एक पूर्व अधिकारी के अनुसार, चेरुवतूर और किनानूर समेत दूरदराज के इलाकों से लोग इस उत्सव के लिए एकत्र हुए थे। आमतौर पर बड़े पैमाने पर आतिशबाजी नहीं होती है। यह घटना अप्रत्याशित त्रासदी है। मंदिर के अध्यक्ष और सचिव को हिरासत में लिया गया है। इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 288, 125 (ए), 125 (बी), 3 (5) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 3 (ए), 6 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Share

Related posts

पंडित जसराज का अमेरिका में निधन

samacharprahari

लोकपाल ने कोई वार्षिक रिपोर्ट संसद में नहीं रखा : सरकार

Prem Chand

फोन टैपिंग मामले में मुंबई पुलिस ने दूसरी बार रश्मि शुक्ला का बयान किया दर्ज

Prem Chand

वजीरएक्स मामले से उजागर हुआ क्रिप्टो का ‘स्याह पहलू’

Vinay

सीए आत्महत्या मामले में दो बहनें गिरफ्तार

Prem Chand

मालेगांव विस्फोट: सभी आरोपी तीन दिसंबर को अदालत में उपस्थित होंगे

samacharprahari