-
अमेरिका मंत्री हॉवर्ड लुटनिक के बिगड़े बोल, ट्रंप के मंत्री ने पार की हदें
-
ट्रम्प के मंत्री की टैरिफ हटाने के लिए 3 शर्तें
-
भारत ब्रिक्स छोड़े, रूस से तेल खरीदी बंद हो और अमेरिका का सपोर्ट करे
✍🏻 डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली | अमेरिका के उद्योग मंत्री हॉवर्ड लुटनिक के तीखे और विवादास्पद बयान ने भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में नई हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने शुक्रवार को भारत पर लगे 25% अतिरिक्त टैरिफ हटाने के लिए तीन कड़ी शर्तें रख दीं — रूस से तेल खरीद बंद करना, ब्रिक्स से अलग होना और अमेरिका का समर्थन करना।
लुटनिक ने कहा, ‘भारत को तय करना होगा कि वह रूस और चीन के साथ रहना चाहता है या दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता अमेरिका के साथ। अगर आप अमेरिका का साथ नहीं देंगे, तो 50% टैरिफ भुगतने के लिए तैयार रहें।’
ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में उन्होंने भारत की तुलना कनाडा से करते हुए कहा, ‘जब कनाडा को अपनी गलती का एहसास हुआ तो वह अमेरिका से डील करने लौट आया। भारत को भी जल्दी ही यही करना पड़ेगा। मेरा मानना है कि भारत एक-दो महीने में माफी मांगते हुए बातचीत की टेबल पर आएगा और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ समझौता करेगा।’
हॉवर्ड लुटनिक ने डोनाल्ड ट्रंप के अड़ियल व्यापार नीति का समर्थन करते हुए कहा कि भारत के व्यापारियों को अब यह समझ आने लगा है कि अमेरिकी बाजार के बिना उनकी स्थिति कमजोर है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत अमेरिका का समर्थन नहीं करता, तो उसे आर्थिक नुकसान उठाने के लिए तैयार रहना होगा।
ब्रिक्स को लेकर भी लुटनिक ने तीखा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, ‘भारत को तय करना होगा कि वह ब्रिक्स में रूस-चीन का समर्थन करेगा या अमेरिका और डॉलर को। अगर आपने ब्रिक्स में रहना चुना, तो अमेरिका से कोई रियायत नहीं मिलेगी।’
लुटनिक ने यह भी जोड़ा कि अमेरिका बातचीत के लिए हमेशा तैयार है, लेकिन गेंद अब भारत के पाले में है। उन्होंने कहा, ‘भारत को तय करना होगा कि वह किसके साथ खड़ा होता है, लोकतंत्र के साथ या तानाशाही के साथ।’