ताज़ा खबर
Top 10खेलताज़ा खबरभारत

ICC मेन्स T20I क्रिकेट ऑफ द ईयर 2023 के लिए नॉमिनेट हुए सूर्यकुमार यादव

Share

-साल 2023 में टी20 में बनाए हैं सर्वाधिक रन, सिकंदर से मिल रही है टक्कर

डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी20 आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के लिए 4 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है, जिसमें भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार का भी नाम शामिल है। सूर्या के अलावा अफगानिस्तान के सिकंदर रजा, युगांडा के स्पिनर अल्पेश रामजानी और हांगकांग के ऑलराउंडर सिंकदर रजा का नाम शामिल है। साल 2023 में सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

https://www.icc-cricket.com/news/icc-men-s-t20i-cricketer-of-the-year-2023-nominees-named?sf185358882=1

2023 में यादव का शानदार प्रदर्शन
साल 2023 में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए कुल 18 मैच खेले औऱ 17 पारियों में 733 रन बनाए। इसमें दो शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। सूर्याकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 155.95 का रहा। उन्होंने 48.86 की एवरेज से रन बनाए हैं।

 

सूर्या को सिकंदर से मिल रही कड़ी टक्कर
साल 2023 में सूर्यकुमार यादव का टी20 में बेस्ट स्कोर 112 रन रहा है। इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। हालांकि, ओवरऑल देखें तो वह साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। सूर्यकुमार यादव को इस अवार्ड के लिए जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा से कड़ी टक्कर मिल रही है। सिकंदर रजा ने 12 मैचों में कुल 515 रन बनाए हैं, वहीं हांककांग के सिकंदर रजा ने भी अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है।


Share

Related posts

क्षेत्रीय दलों ने वर्ष 2019-20 में अज्ञात स्रोतों से जुटाए 446 करोड़ रुपये: एडीआर

samacharprahari

टी-20 विश्‍व कप में भारत-पाकिस्‍तान की होगी भिड़ंत

samacharprahari

अदालत ने सुनील माने की एनआईए हिरासत एक मई तक बढ़ाई

Prem Chand

आईपीओ न मिलने पर अब चार दिन में मिलेगी रकम

samacharprahari

बंधुआ मजदूरी की ओर ले जाएगा नया फैक्ट्री एक्ट : सीटू

samacharprahari

राज्यपाल से मिले गहलोत, राजभवन में लग रहा कांग्रेस विधायकों का टेंट

samacharprahari