ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10क्राइमताज़ा खबरभारतराज्य

गुजरात में महिसागर नदी का पुल ढहा, 9 की मौत, कई लापता

Share

✍🏻 डिजिटल न्यूज डेस्क, वडोदरा। गुजरात के वडोदरा जिले में मंगलवार रात एक भीषण हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया, जब महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल अचानक ढह गया। वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला यह पुल रात करीब 10:30 बजे तेज धमाके के साथ टूटा, जिसके मलबे में कई वाहन समा गए। अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग लापता हैं।

1985 में निर्मित यह पुल पादरा क्षेत्र में स्थित था और रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त पुल पर बस, ट्रक और कार सहित कई वाहन गुजर रहे थे। अचानक पुल का मध्य हिस्सा धराशायी हो गया, जिससे कम से कम पांच वाहन नदी की गहरी और तेज धारा में गिर गए। एक वायरल वीडियो में टूटे पुल के किनारे पर फंसा एक ट्रक और उसके पीछे गहरी दरारें साफ दिखाई दे रही हैं, जो हादसे की भयावहता को बयां करता है।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय मछुआरे और राहगीर बचाव कार्य में जुट गए। कुछ लोगों को तत्काल नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें रातभर बचाव अभियान में जुटी रहीं। अंधेरा और नदी का तेज बहाव राहत कार्यों में बड़ी चुनौती बना, फिर भी लापता लोगों की तलाश जारी है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर गहरा शोक जताया और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने तकनीकी विशेषज्ञों की एक उच्चस्तरीय टीम को जांच के लिए तत्काल घटनास्थल पर भेजा। सड़क एवं भवन विभाग के सचिव पीआर पटेलिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुराने ढांचे की जर्जर हालत और अपर्याप्त रखरखाव को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है।

गुजरात में कुछ महत्वपूर्ण पुल हादसे :

वडोदरा गंभीरा पुल हादसा (9 जुलाई 2025): वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला 43 साल पुराना गंभीरा पुल महिसागर नदी पर ढह गया। इस हादसे में 4-9 लोगों की मौत की खबर है (विभिन्न स्रोतों में मृतकों की संख्या में अंतर है) और कई लोग घायल हुए। कई वाहन नदी में गिर गए, और बचाव कार्य जारी है।

मोरबी केबल पुल हादसा (30 अक्टूबर 2022): मोरबी जिले में मच्छू नदी पर बना 143 साल पुराना केबल पुल टूट गया, जिसमें 135 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। यह पुल मरम्मत के बाद हाल ही में खोला गया था। हादसे की वजह जंग लगी केबल्स और अपर्याप्त रखरखाव को बताया गया।

सुरेंद्रनगर पुल हादसा (24 सितंबर 2023):
सुरेंद्रनगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग को चूड़ा से जोड़ने वाला 40 साल पुराना पुल ढह गया। इस हादसे में 10 लोग नदी में गिरे, लेकिन सभी को बचा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ।

आणंद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट हादसा (5 नवंबर 2024): आणंद जिले में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण स्थल पर एक अस्थायी ढांचा ढह गया, जिसमें 3 मजदूरों की मौत हुई और एक घायल हुआ।

जूनागढ़ पुल हादसा (7 अक्टूबर 2019):
जूनागढ़ के मालणका में 40 साल पुराना एक पुल ढह गया, जिसमें चार गाड़ियां मलबे में फंस गईं। इस हादसे में कोई मौत नहीं हुई, लेकिन कई लोग घायल हुए। भारी बारिश को हादसे की वजह माना गया।

इसी तरह, 2016 में महाराष्ट्र के सावित्री नदी पर पुल टूटने से 28 लोग मारे गए थे। बिहार में भी 2023 में भागलपुर में निर्माणाधीन पुल बार-बार ढहने की घटनाएं सामने आई हैं। ये हादसे ढांचागत लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर करते हैं।

 


Share

Related posts

एयरपोर्ट पर हार्ट अटैक से पायलट की मौत, 3 महीने में तीसरी घटना

samacharprahari

मोदी सरकार की आत्ममुग्धता से बिगड़े हालातः राजन

samacharprahari

नमाज के बाद पुलिस पर जमकर पथराव

samacharprahari

कर्नाटक के 2 पूर्व सीएम सहित 64 लोगों को जान से मारने की धमकी

Prem Chand

सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में बाढ़, सेना के 23 जवान लापता

samacharprahari

अर्थव्यवस्था को पटरी पर आने में लगेंगे दो सालः SBI रिपोर्ट

samacharprahari