ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्यसंपादकीय

फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार, नागपुर में मंत्रियों ने ली शपथ

Share

लाड़ली बहना की सरकार में महिलाओं की भागीदारी कम रही, 21 महिलाओं में से 4 को ही मिला मौका

 

हाइलाइट्स

  • महाराष्ट्र में महायुति सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कैबिनेट मंत्री के रूप में सबसे पहले शपथ ली

प्रहरी संवाददाता, मुंबई।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 21 दिन बाद रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट का विस्तार किया। लाडली बहनों के बल पर जीत हासिल करनेवाली महायुति की सरकार में केवल 4 महिलाओं को ही मंत्रिमंडल में जगह मिल पाई है। राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने एक समारोह में सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

महाराष्ट्र में महायुति सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार रविवार को नागपुर में हुआ। यहां 39 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इनमें 33 विधायकों को कैबिनेट मंत्री और छह विधायकों  को राज्य मंत्री बनाया गया है।

बीजेपी के 16 विधायकों को कैबिनेट मंत्री और 3 विधायकों को राज्‍यमंत्री बनाया गया है, जबकि  शिवसेना के 9 कैबिनेट मंत्री और दो राज्‍यमंत्री बनाए गए हैं। वहीं, एनसीपी के कोटे से 8 कैबिनेट मंत्री और एक राज्‍यमंत्री बनाए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सभी पार्टियों के विधायकों  के बीच मंत्री बनने की  होड़ मची थी। बताया जा रहा है कि विधायकों की नाराजगी दूर करने के लिए काफी विचार विमर्श के बाद जो फॉर्मूला तय हुआ है, उसके मुताबिक मंत्रियों का कार्यकाल ढाई-ढाई साल का होगा।

रविवार को बीजेपी के 19 विधायक बने मंत्री हैं, जिनमें तीन महिलाओं को भी शामिल किया गया है। एनसीपी (अजित पवार) कोटे के 9 विधायक मंत्री बने हैं, जिनमें एक महिला विधायक शामिल है। इसी तरह, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) कोटे से 11 विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले नागपुर में राज्य मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण एक दुर्लभ अवसर है क्योंकि नागपुर में ऐसा आखिरी समारोह 1991 में हुआ था। जब तत्कालीन राज्यपाल सी. सुब्रमण्यम ने छगन भुजबल और अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई थी।

इन मंत्रियों ने ली शपथ

चन्द्रशेखर बावनकुले, राधाकृष्ण विखे-पाटील, हसन मुश्रीफ, चंद्रकांत पाटील, गिरीश महाजन, गुलाबराव पाटील, गणेश नाइक, दादा भूसे, संजय राठौड़, धनंजय मुंडे, मंगल प्रभात लोढ़ा, उदय सामंत, जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे, अतुल सावे, अशोक उइके, शम्भुराज देसाई, आशीष शेलार, दत्तात्रेय भरणे, अदिति तटकरे, शिवेंद्र राजे भोसले, माणिकराव कोकाटे, जयकुमार गोरे, नरहरि ज़िरवाल, संजय सावकरे, संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, भरत गोगावले, मकरंद पाटील, नितेश राणे, आकाश फुंडकर, बाबासाहेब पाटील, प्रकाश  आबिटकर

राज्य मंत्रियों की सूची

माधुरी मिसाल, आशीष जयसवाल, पंकज भोयर, 
मेघना बोर्डिकर, इंद्रनील नाइक

बता दें कि इस चुनाव में ‘लाडली बहन योजना’ मुख्य मुद्दा रही। दो प्रमुख गठबंधनों ने कुल 55 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, जिनमें से सिर्फ 22 महिलाओं ने जीत हासिल की। महायुति की ओर से 21 महिलाओं ने और महा विकास आघाड़ी की 1 महिला उम्मीदवार ही चुनाव जीत सकीं। वर्ष 2019 के मुकाबले 2024 के विधानसभा चुनाव में महिलाओं की संख्या में 2 की कमी आई है।

 


Share

Related posts

रूस ने यूक्रेन के सबसे बड़े हाइड्रो प्लांट को बनाया निशाना

Prem Chand

महाराष्ट्र की कामकाजी महिलाएं आयकर भरने में अव्वल

samacharprahari

आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर अधिकारी निलंबित

samacharprahari

‘कुछ ताकतें’ योगी सरकार को पीछे से चला रही हैं : अखिलेश

Prem Chand

जुलाई-अगस्त में भी बिजली संकट से राहत की उम्मीद नहीं : रिपोर्ट

Vinay

मुंबई की महिलाएं धनवानों की सूची में अव्वल

samacharprahari