ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10क्राइमताज़ा खबरभारतराज्य

जैसलमेर में जासूसी का पर्दाफाश: DRDO गेस्ट हाउस में काम करने वाला मैनेजर पकड़ा गया

Share

हाइलाइट्स

  • महेंद्र प्रसाद पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़ा गया
  • पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजने का आरोप
  • सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहन जांच कर रही हैं

✍🏻 डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जैसलमेर जिले में स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस का मैनेजर महेंद्र प्रसाद को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महेंद्र प्रसाद उत्तराखंड के अल्मोड़ा का निवासी है, और वह 2008 से इस गेस्ट हाउस में कार्यरत है।
सुरक्षा एजेंसियों को उसकी गतिविधियों पर संदेह था, जिसके बाद उसकी निगरानी शुरू की गई। जांच में पाया गया कि उसने मोबाइल और चैट्स के माध्यम से खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजी थी। गिरफ्तार संदिग्ध के पास से महत्वपूर्ण सुरक्षात्मक जानकारी, जैसे सैन्य अधिकारियों की सूचनाएं, मिली हैं।
बता दें कि जैसलमेर के चांधन स्थित गेस्ट हाउस में सैन्य परीक्षण से जुड़े उच्च अधिकारी और वैज्ञानिक आते हैं, जिनकी जानकारी इस जासूस ने सीमा पार भेजी। पकड़े गए जासूस पर आरोप है कि उसने पोकरण फायरिंग रेंज जैसी संवेदनशील जगहों की भी जानकारी दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। उससे संबंधित और भी अहम सुराग तलाशे जा रहे हैं।
जैसलमेर में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पकड़े गए जासूसों की तुलना में यह मामला और भी अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जांच जारी है, और संभावना है कि आज ही उससे और पूछताछ की जा सकती है। यह खुलासा भारत की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

 


Share

Related posts

नीतीश ने आरजेडी के साथ गठबंधन को ‘गलती’ बताया

Prem Chand

एलएसी पर तनाव बरकरार

samacharprahari

पत्नी की हत्या में गोवा का होटल मैनेजर अरेस्ट

Prem Chand

बंद था रेलवे का फाटक, जीप का दरवाजा खोलकर फरार हो गए बदमाश!

Amit Kumar

राज्य में सभी चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे : मविआ

samacharprahari

नेटाफिम ने इक्विटी से जुटाए 50 मिलियन डॉलर

Prem Chand